Eng vs Pak: इयोन मोर्गन ने T20I में कप्तान के तौर पर कर ली केन विलियमसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Eng vs Pak इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कप्तान पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 11:27 PM (IST)
Eng vs Pak: इयोन मोर्गन ने T20I में कप्तान के तौर पर कर ली केन विलियमसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Eng vs Pak: इयोन मोर्गन ने T20I में कप्तान के तौर पर कर ली केन विलियमसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इसे आराम से हासिल कर लिया। मोर्गन ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, अर्धशतक लगाया साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान के तौर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। 

इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ 33 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके व 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। अपनी इस पारी के साथ ही वो टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान नौवीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मोर्गन से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 9 बार 50 से ज्यादा की पारी खेली थी। अब मोर्गन उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए हैं। केन और मोर्गन ने 9-9 बार अब तक ये कमाल किया है। वहीं इस मामले में फिंच, विराट कोहली व फॉफ डुप्लेसिस संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और इन तीनों ने 8-8 बार ये कमाल किया है। वहीं रोहित शर्मा ने भी 7 बार ये कमाल करने में कामयाब रहे हैं। 

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले कप्तान

इयोन मोर्गन - 9*

केन विलियमसन - 9

आरोन फिंच - 8

विराट कोहली - 8

फॉफ डुप्लेसिस - 8

रोहित शर्मा - 7

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम और मो. हफीज की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने कप्तान इयोन मोर्गन और डेविड मलान की अर्धशतक के दम पर जीत के लिए मिले 196 रन से लक्ष्य को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में जीत दर्ज की। 

chat bot
आपका साथी