इन 3 महान खिलाड़ियों ने 18 मार्च को खेला है अपना आखिरी वनडे, तीनों ने बनाए हैं 45310 रन

सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के 3 महान खिलाड़ियों ने 18 मार्च को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इन तीनों दिग्गजों का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 03:32 PM (IST)
इन 3 महान खिलाड़ियों ने 18 मार्च को खेला है अपना आखिरी वनडे, तीनों ने बनाए हैं 45310 रन
इन 3 महान खिलाड़ियों ने 18 मार्च को खेला है अपना आखिरी वनडे, तीनों ने बनाए हैं 45310 रन

नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 मार्च की तारीख काफी मशहूर है। आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के 3 महान खिलाड़ियों ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। 18 मार्च को ही पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर का रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था। इसके अलावा 18 मार्च को ही निदास ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन फिलहाल हम उन तीन दिग्गजों की बात करें जिन्होंने 18 मार्च को आखिरी वनडे मैच खेला।

दरअसल, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने आज ही के दिन यानी 18 मार्च को अपना-अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने जहां 2012 में 18 मार्च को आपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, जबकि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धन ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। इन तीनों के आंकड़े शानदार हैं।

तीनों दिग्गजों ने बनाए हैं 45000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने मिलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45310 रन बनाए हैं। ये तीनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि कुमार संगकारा 14234 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने 12650 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। इन तीन दिग्गजों ने मिलकर वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 93 शतक लगाए हैं। अकेले सचिन के नाम 49 ODI शतक हैं।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 रन स्कोर 

18426 रन- सचिन तेंदुलकर

14234 रन- कुमार संगकारा

13704 रन- रिकी पोंटिंग

13430 रन- सनथ जयसूर्या

12650 रन- महेला जयवर्धने

chat bot
आपका साथी