अश्विन निकल गए सबसे आगे, दुनिया के सारे स्पिनर उनके पीछे-पीछे

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के दौरान एक गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 03:39 PM (IST)
अश्विन निकल गए सबसे आगे, दुनिया के सारे स्पिनर उनके पीछे-पीछे

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के दौरान एक गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले टेस्ट में अश्विन की धारदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम टिक नहीं पाई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया अश्विन ने

आर. अश्विन ने पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए। एक स्पिनर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद फेंककर 200 विकेट लेने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए 10,291 गेंदें फेंकी। अश्विन से पहले ये कमाल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट मैकगिल के नाम पर था। मैकगिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट 10,511 गेंदों में लिए थे। आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के उन पांच टॉप गेंदबाजों पर जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदें फेंककर अपने 200 विकेट पूरे किए।

आर. अश्विन (भारत)- 10,291 गेंद- 200 विकेट

स्टुअर्ट मैकगिल (ऑस्ट्रेलिया)- 10,511 गेंद- 200 विकेट

ग्रेम स्वान (इंग्लैंड)- 12,259 गेंद- 206 विकेट

नाथन लियॉन (ऑस्ट्रेलिया)- 12,419 गेंद- 204 विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 12,470 गेंद- 201 विकेट

इस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में किए हैं 200 शिकार, देखें तस्वीरें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी