विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पर कहा- बिना जानकारी कैसे कुछ भी बोल दूं

विराट कोहली ने CAA के मामले पर कहा कि बिना जानकारी के मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकता।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 06:49 PM (IST)
विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पर कहा- बिना जानकारी कैसे कुछ भी बोल दूं
विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पर कहा- बिना जानकारी कैसे कुछ भी बोल दूं

गुवाहाटी, प्रेट्र। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को रविवार को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहला टी 20 मैच खेलना है। वहां पर नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल को लेकर काफी विरोध हो रहा है। इसे लेकर टीम इंडिया के कप्तान से जब मैच की पूर्व संध्या पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मसले पर बिना पूरी तरह जानकारी लिए कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुवाहाटी से ही करेगी। 

विराट कोहली ने कहा कि इस मामले यानी सीएए (CAA) पर मैं किसी भी तरह गैर जिम्मेदारी होकर कुछ भी नहीं कहना चाहता क्योंकि इसे लेकर सबके अलग-अलग विचार हैं। मुझे इसके बारे में जानकारी लेने की जरूरत है कि इसके क्या मायने हैं। इस पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही मैं अपने विचार रखूंगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया का टी 20 में अब तक श्रीलंका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और भारतीय टीम इस क्रम के जारी रखना चाहेगी। इसके अलावा टीम इंडिया की ये भी कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर इस साल की शुरुआत शानदार तरीके से करे। 

आपको बता दें कि भारत के तीन पड़ोसी देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान) से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण चाहने वाले हिंदू, सिख, इसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए-2019 बनाया गया है। इस बिल को लेकर कुछ लोग काफी विरोध जता रहे हैं। 

इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने नोटबंदी (500 और 1000 के नोट बंद) को भारतीय राजनीति में सबसे बड़ा कदम करार दिया था। इसके बाद कई लोगों ने उनके इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी। वहीं इस बार सीएए को लेकर विराट कोहली ने साफ किया कि वह बिना पूरी तरह जानकारी लिए इस मामले पर अपनी राय देने से बचेंगे जिससे कि पहले की तरह कोई विवाद खड़ा ना हो। 

chat bot
आपका साथी