बल्लेबाजी में अपनी सफलता का राज खोला रोहित शर्मा ने

भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन के भरोसे की वजह से वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता और सुधार ला पाए। कुछ वर्षों पहले तक भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना होती थी कि रोहित के कम स्कोर के बावजूद उन्हें टीम में क्यों बनाए रखा जाता

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2016 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2016 05:50 PM (IST)
बल्लेबाजी में अपनी सफलता का राज खोला रोहित शर्मा ने

मीरपुर। भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन के भरोसे की वजह से वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता और सुधार ला पाए। कुछ वर्षों पहले तक भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना होती थी कि रोहित के कम स्कोर के बावजूद उन्हें टीम में क्यों बनाए रखा जाता है। रोहित ने कहा- यदि किसी खिलाड़ी को यह मालूम हो जाए कि टीम प्रबंधन का समर्थन उसे हासिल है तो वह ज्यादा खुलकर प्रदर्शन कर सकता है। मेरे साथ ऐसा ही हुआ। हम पिछले कुछ वर्षों से समान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे है जो यह दर्शाता है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। हम किसी भी समय कैसी भी चुनौती स्वीकारने को तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा- ऐसी टीम के साथ टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना अच्छी बात होगी, लेकिन अभी हमारे कई मैच बाकी है। अभी हमारा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर केंद्रित है। टीम पाकिस्तान की गेंदबाजी के बजाए अपनी ताकत बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस कर रही है। यह सही है कि पाकिस्तान के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन हमारी ताकत बल्लेबाजी है और हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे।'

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत की जीत के हीरो रोहित ने कहा- हमारी ताकत यह है कि हम किसी भी प्रकार की विकेट पर उसके अनुसार बल्लेबाजी करने में माहिर है। पाकिस्तान के पास अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है तो हमारे पास उनसे बेहतर स्पिनर्स हैं। हमारा ध्यान सिर्फ मोहम्मद आमिर नहीं, बल्कि पूरी पाकिस्तानी टीम पर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी