सुनील गावस्कर ने श्रीनिवासन और मयप्पन को लिया आड़े हाथ

पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में आइसीसी चेयरमैन एन.श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर जमकर भड़ास निकाली है। गावस्कर ने जहां मयप्पन के सट्टेबाजी में शामिल होने पर सवाल उठाए वहीं ये सब कुछ होते देख भी चुप रहने के लिए एन.श्रीनिवासन को भी

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 10:01 AM (IST)
सुनील गावस्कर ने श्रीनिवासन और मयप्पन को लिया आड़े हाथ

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में आइसीसी चेयरमैन एन.श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर जमकर भड़ास निकाली है। गावस्कर ने जहां मयप्पन के सट्टेबाजी में शामिल होने पर सवाल उठाए वहीं ये सब कुछ होते देख भी चुप रहने के लिए एन.श्रीनिवासन को भी घेरा। इसके अलावा गावस्कर ने सरकार से सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने का सुझाव भी दिया।

गावस्कर ने कहा, 'मयप्पन पर कानून को अपना सख्त रवैया अपनाना चाहिए। खबरें ये भी हैं कि मुद्गल समिति की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि श्रीनिवासन को सट्टेबाजी के बारे में सब पता था फिर भी उन्होंने कुछ नहीं किया। श्रीनिवासन को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने एक्शन क्यों नहीं लिया जब वो जानते थे कि कोई खिलाड़ी दोषी है।'

गावस्कर ने इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय क्रिकेट में सट्टेबाजी के नियमों में बदलाव होना चाहिए व उन्हें और सख्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए न्यूजीलैंड की तरह काम करने का सुझाव भी दिया। गावस्कर ने कहा, 'न्यूजीलैंड सट्टेबाजी को लेकर नए नियम के साथ बाहर आया है जिसमें दोषी खिलाड़ियों को सीधे जेल भेजने का प्रावधान है। भारत में भी यही कानून होना चाहिए। काले धन के जरिए बहुत सट्टेबाजी होती है लेकिन अगर आप एक आधिकारिक सट्टेबाजी की दुकान खोलते हैं तो इससे सरकार को भी फायदा होगा। इसलिए सरकार को सट्टेबाजी को मान्यता देने के बारे में सोचना चाहिए।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी