'ऋषभ पंत को इतना दर्द होता था कि...', शिखर धवन ने बताया कितने बुरे दौर से गुजरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज, वापसी पर जताई खुशी

पंजाब किंग्‍स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ऋषभ पंत को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद एक समय एक समय शौचालय जाने के लिए भी मदद की जरूरत पड़ती थी लेकिन वह अपने सकारात्मक रवैये के कारण वापसी करने में सफल रहे। धवन ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा ऋषभ को इतना दर्द होता था कि वह कुछ महीनों तक कुछ नहीं कर पाता था।

By AgencyEdited By: Abhishek Nigam Publish:Tue, 12 Mar 2024 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2024 10:04 PM (IST)
'ऋषभ पंत को इतना दर्द होता था कि...', शिखर धवन ने बताया कितने बुरे दौर से गुजरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज, वापसी पर जताई खुशी
ऋषभ पंत की वापसी से खुश हैं शिखर धवन

HighLights

  • ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने आईपीएल खेलने के लिए फिट करार दिया
  • शिखर धवन ने ऋषभ पंत की वापसी पर खुशी जाहिर की
  • धवन ने बताया कि पंत कितने मुश्किलों को सामना करके यहां पहुंचे

प्रेट्र, नई दिल्ली। पंजाब किंग्‍स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ऋषभ पंत को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद एक समय शौचालय जाने के लिए भी मदद की जरूरत पड़ती थी, लेकिन वह अपने सकारात्मक रवैये के कारण वापसी करने में सफल रहे।

धवन ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, ''ऋषभ को इतना दर्द होता था कि वह कुछ महीनों तक कुछ नहीं कर पाता था। यहां तक की शौचालय जाने के लिए भी उसे मदद की जरूरत पड़ती थी। उन बुरे दिनों से लेकर अब तक उसने काफी धैर्य, सकारात्मकता और सहनशीलता दिखाई, और यह बड़ी बात है।''

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए फिट करार दिए जाने के बाद Rishabh Pant ने दिया पहला रिएक्‍शन, इंस्‍टा पोस्‍ट ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

उन्होंने कहा, ''इससे निश्चित तौर पर उसे ताकत मिली और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे देश का नाम रोशन करेगा। मैं ऋषभ की वापसी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। ईश्वर की कृपा से वह इतनी बड़ी दुर्घटना से उबरने में सफल रहा। उसने कड़ी मेहनत की और सकारात्मक रवैया अपनाया।''

पंत आगामी आईपीएल सत्र में दिल्की कैपिटल्स की कप्तान करेंगे। धवन ने कहा कि वह एक वर्ष बाद इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को वापसी करते देखने को लेकर उत्साहित हैं। शिखर पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे और 2021 में धवन को दिल्ली ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे।

यह भी पढ़ें: 'Rishabh Pant T20 World Cup 2024 खेल सकते हैं अगर...' Jay Shah ने विकेटकीपर बैटर की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

chat bot
आपका साथी