हम खराब स्थिति में नहीं हैंः सैंटनर

पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अपने बयान के जरिए अपनी टीम का दावा ठोंका।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 07:41 PM (IST)
हम खराब स्थिति में नहीं हैंः सैंटनर

कानपुर। ग्रीनपार्क में भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अपने बयान के जरिए अपनी टीम का दावा ठोंका। सैंटनर के मुताबिक उनकी टीम खराब स्थिति में नहीं है।

सैंटनर के मुताबिक जिस तरह से टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी और बाद में जिस तरह से कीवी टीम ने वापसी की, उसको देखते हुए न्यूजीलैंड खराब स्थिति में नहीं है। सैंटनर ने कहा, 'टॉस हारने के बाद मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति हमारे लिए अच्छी है। शुरुआत में उन्होंने (टीम इंडिया) अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद हम लकी रहे कि हमको कुछ विकेट मिल गए। जाहिर तौर पर अब हमको जल्दी से जल्दी ये अंतिम विकेट लेकर साझेदारियां करते हुए एक अच्छा बैटिंग परफॉरमेंस देना होगा।'

ये भी पढ़ेंः मुरली विजय ने भारतीय बल्लेबाजों की इस गलती को माना

सैंटनर ने पहले दिन लोकेश राहुल (32), चेतेश्वर पुजारा (62) और रोहित शर्मा (35) को आउट किया। पहले दिन भारत ने टॉस जीतते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन एक समय 154 पर एक विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम का मध्यक्रम इस दर लड़खड़ाया कि दिन के अंत तक स्कोर 291/9 रहा।

पहले दिन की रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी