सचिन तेंदुलकर ने फिक्सिंग मामले से पल्ला झाड़ा

आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जारी कोर्ट की सुनवाई व जस्टिस मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कुछ प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है। सचिन ने मामले से पल्ला झाड़ना ही बेहतर समझा।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 12:19 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर ने फिक्सिंग मामले से पल्ला झाड़ा

नई दिल्ली। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जारी कोर्ट की सुनवाई व जस्टिस मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कुछ प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है। सचिन ने मामले से पल्ला झाड़ना ही बेहतर समझा।

सचिन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रही है और ऐसे में उनका कोई बयान देना सही नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान जांच समिति द्वारा सौंपे गए 13 नामों में से चार बड़े गैर-खिलाड़ी नामों का खुलासा किया था। इसमें एन.श्रीनिवासन, गुरुनाथ मयप्पन, सुंदर रमन और राज कुंद्रा के नाम शामिल थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी