जानिए विश्व रिकॉर्ड पारी के बाद क्या कहा वनडे के इस 'सुपरहीरो' ने

ईडेन गार्डन में वनडे क्रिकेट इतिहास व अपने करियर की सबसे खास व रिकॉर्ड पारी (264 रन) खेलने वाले रोहित शर्मा के मुताबिक अभी उन्हें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। उनका मानना है कि अब उनसे उम्मीदें व उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी और ये करियर के साथ-साथ बढ़ना

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 14 Nov 2014 12:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Nov 2014 01:20 PM (IST)
जानिए विश्व रिकॉर्ड पारी के बाद क्या कहा वनडे के इस 'सुपरहीरो' ने

कोलकाता। ईडेन गार्डन में वनडे क्रिकेट इतिहास व अपने करियर की सबसे खास व रिकॉर्ड पारी (264 रन) खेलने वाले रोहित शर्मा के मुताबिक अभी उन्हें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। उनका मानना है कि अब उनसे उम्मीदें व उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी और ये करियर के साथ-साथ बढ़ना ही है।

रोहित ने कहा, 'मुझे अभी भी बहुत कुछ करना है। जब मैं छोटा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता था, तब कभी ये नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो जाएगा। रिकॉर्ड्स करियर के साथ-साथ चलते व बनते रहते हैं। अब मुझे और मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि उम्मीदें अब बढ़ने ही वाली हैं। मुझे लगता है कि मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं।'

- 'मैं आगे बढ़ता रहूंगा':

अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर अंगुली में चोट लगने के बाद मैदान से लंबे समय तक दूर रहने वाले रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड पारी के जरिए शानदार वापसी की है। रोहित ने कहा, 'आपको सफलताएं और असफलताओं को मानना ही होता है। मैंने भी यही किया है। विदेशी जमीं पर कुछ असफलताएं मेरे खेल को नहीं रोक सकतीं। मेरा क्रिकेट और मेरी मेहनत अब भी ट्रैक पर ही रहेगी। मैं आगे बढ़ता रहूंगा।'

- शुरुआत में क्यों धीमी रफ्तार से खेले?:

रोहित ने माना कि गुरुवार को अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान शुरुआत में वो काफी धीमी रफ्तार से खेले थे। इस पर बात करते हुए रोहित ने कहा, 'मुझे ये मानना होगा कि इंजरी के बाद दो महीनों तक मैदान से दूर रहने की वजह से शुरुआत में थोड़ा अजीब महसूस कर रहा था। स्ट्राइक उस तरह से नहीं बन पा रही थी जैसी कि होती है। मैं पिच पर टिकना चाहता था जिसके लिए बहुत हौसले और मेहनत की जरूरत थी। मुझे पारी को खड़ा करना था। शुरुआती 10-15 ओवर आसान नहीं थे। मैं बार-बार खुद को कहता रहा, कुछ भी हो जाए मुझे वहां टिके रहना है। रहाणे की तेज पारी ने मुझे वहां टिकने का मौका दिया। मैं वहां टिकते हुए मैच को खुद के लिए व टीम के लिए खास बनाना चाहता था। दो दोहरे शतक लगाना बेहद खास था।'

- किस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं रोहितः

सलामी बल्लेबाज के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक रोहित का अनुभव शानदार रहा है और उन्होंने कई बेहतरीन पारियों को अंजाम दिया। ऐसे में क्या वो ओपनिंग करते रहेंगे इस पर रोहित ने कहा, 'मैं कप्तान, कोच या टीम मैनेजमेंट नहीं हूं। मैं ये फैसला नहीं ले सकता। मैं वहीं बल्लेबाजी करूंगा जहां वो तय करेंगे। मैं विश्व कप के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। टीम का तालमेल निजी फायदे से ज्यादा जरूरी है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी