न्यूजीलैंड टीम के स्पिनर ने कहा, भारतीय टीम बेहद ताकतवर है उसे हराकर इतिहास रचना होगा

इंग्लैंड में 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में दोनों टीमों का सामना होने वाला है। इस मैच को लेकर हर तरफ बातें की जा रही है। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि फाइनल जीतना इतिहास रचने वाला होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:19 PM (IST)
न्यूजीलैंड टीम के स्पिनर ने कहा, भारतीय टीम बेहद ताकतवर है उसे हराकर इतिहास रचना होगा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी के पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने उतरेगी। इंग्लैंड में 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में दोनों टीमों का सामना होने वाला है। इस मैच को लेकर हर तरफ बातें की जा रही है। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि फाइनल जीतना इतिहास रचने वाला होगा।

कीवी स्पिनर ने कहा, "जी हां, बिल्कुल यह न्यूजीलैंड की टीम के लिए बहुत ही बड़ा मौका होगा। यह बेहद संतुष्टी देने वाला पल है। हमने पिछले कुछ सालों में खेली सीरीज में बहुत ही शानदार कामयाबी हासिल की है। हमारे जीत का प्रतिशत खेली गई तमाम सीरीज में बहुत ही कमाल का रहा। लेकिन अब तक हमें वर्ल्ड टूर्नामेंट को जीतकर जश्न मनाने का मौका नहीं मिल पाया है। यह एक बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। हम तटस्‍थ योजना स्थल पर इंग्लैंड में खेलने जा रहे हैं वो भी भारत जैसी शानदार टीम के खिलाफ।"

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए इस मैच के लिए जगह बनाई थी। भारत मे लगातार दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था।

"भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर पिछली दो सीरीज में जीत हासिल की है वो भी टेस्ट क्रिकेट में। ये टीम अपनी पूरी शक्ति से खेल रही है और इस वक्त सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। मुझे तो ऐसा लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छी चुनौती होगी। अगर हम मैच में खेलने उतरे और जीतकर निकले तो फिर यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बेहतरीन जीत होने वाली है। हम अपने आप के लिए भी इस मैच में सबसे बेहतर करना है।"

chat bot
आपका साथी