कुलदीप यादव ने बताया क्या है भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेस्ट क्वालिटी

कुलदीप यादव ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है और हम दोनों के बीच काफी शानदार तालमेल है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST)
कुलदीप यादव ने बताया क्या है भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेस्ट क्वालिटी
कुलदीप यादव ने बताया क्या है भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेस्ट क्वालिटी

नई दिल्ली, जेएनएन। कुपदीप यादव ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे। इस टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम में भी सिमित प्रारूप में लेग स्पिनर को टीम में शामिल करने का विचार किया गया। दरअसल टीम इंडिया ऐसा करने से पीछे हट रही थी। विराट को साल 2017 की शुरुआत में ही वनडे की कप्तानी मिली थी और उन्होंने टीम में दो लेग स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया और दोनों ने ही वनडे व टी20 में काफी अच्छा काम किया। 

कुलदीप ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि विराट कभी भी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने ये भी कहा कि विराट ने उन पर काफी भरोसा जताया। अगर आपका कप्तान आप पर विश्वास करता है तो मैदान पर अपना बेस्ट देना आसान होता है। विराट से हमने ये सीखा कि मुश्किल स्थिति पर काबू कैसे पाया जाए। कुलदीप ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए ये बात कही। 

कुलदीप ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआती दिनों की बात करते हुए कहा कि कप्तान विराट ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है। कुलदीप मध्य के ओवर्स में काफी सफल रहे हैं और मैच के दौरान बीच में उन्होंने नियमित तौर पर विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया और वो अब भी मेरे लिए हमेशा मौजूद हैं। उन्होंने हमेशा मेरे स्किल को सराहा है और हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है। 

विराट की कप्तानी की क्वालिटी के बारे में उन्होंने कहा कि वो टीम को काफी अच्छे से समझते हैं। वो अपने खिलाड़ियों को भी बेहतरीन तरीके से समझते हैं जिसकी वजह से उनका काम आसान हो जाता है। कुलदीप ने अपने 60 वनडे में से विराट की कप्तानी में 51 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 91 विकेट लिए हैं जबकि 9 वनडे में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। कुलदीप के नाम पर वनडे में कुल 104 विकेट हैं। वहीं 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 39 जबकि 6 टेस्ट मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं।  

chat bot
आपका साथी