गौतम ने रोहित को बताया विराट से बेस्ट कप्तान, Dhoni, राहुल, रहाणे, कुंबले, द्रविड़, स्मिथ को एक शब्द में वर्णित किया

कृष्णप्पा गौतम ने बड़े सधे अंदाज में खिलाड़ियों को एक शब्द में वर्णित किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:27 PM (IST)
गौतम ने रोहित को बताया विराट से बेस्ट कप्तान, Dhoni, राहुल, रहाणे, कुंबले, द्रविड़, स्मिथ को एक शब्द में वर्णित किया
गौतम ने रोहित को बताया विराट से बेस्ट कप्तान, Dhoni, राहुल, रहाणे, कुंबले, द्रविड़, स्मिथ को एक शब्द में वर्णित किया

नई दिल्ली, जेएनएन। कर्नाटक के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम कई साल से आइपीएल में खेल रहे हैं और वो अब तक तीन टीमों का हिस्सा बन चुके हैं। वो साल 2017 में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने थे और उन्हें दो करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा था। हालांकि इस सीजन में वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर बैठे रहे थे, लेकिन वो उस दौरान रोहित शर्मा की लीडरशीप स्किल से काफी प्रभावित हुए थे। वो मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं जबकि अब वो किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। 

एक लाइव चैट के दौरान गौतम ने आदर्श रमन से बात की और उनसे पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेस्ट कैप्टन कौन है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं रोहित शर्मा का चयन करूंगा क्योंकि मैं उनकी टीम में खेल चुका हूं और आइपीेएल में हमने उनके अंडर में खिताब भी जीता था। जब उनसे पूछा गया कि वो पंजाब, मुंबई और राजस्थान के अलावा किसी टीम की तरफ से खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने अपनी होम फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का नाम लिया। धौनी को उन्होंने आइपीएल का सबसे बेस्ट कप्तान बताया। 

गौतम ने आंद्रे रसेल और एबी डिविलियर्स में से रसेल को अपना फेरवेट खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दो आइपीएल सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए जो किया है वो कमाल का रहा है और वो सुपरमैन हैं। उन्होंने कहा कि वो रसेल को सपोर्ट करते रहेंगे। इस चैट के दौरान गौतम ने कई टॉप खिलाड़ियों का वर्णन एक शब्द में किया। उन्होंने विराट कोहली को मिस्टर कंसिस्टेंट बताया तो वहीं अजिंक्य रहाणे को कूल कहा। गौतम ने इन खिलाड़ियों का एक शब्द में ऐसे वर्णन किया। 

अजिंक्य रहाणे- कूल

शेन वॉर्न- ब्रेन्स

एम एस धौनी- कैप्टन

स्टीव स्मिथ- स्मार्ट

राहुल द्रविड़- वॉल

अनिल कुंबले- लीजेंड

केएल राहुल- स्टार खिलाड़ी बनने की तरफ अग्रसर

विराट कोहली- मिस्टर कंसिस्टेंट

chat bot
आपका साथी