कोटला में होगा अच्छा टेस्ट विकेट: चौहान

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि फिरोज शाह कोटला अच्छा टेस्ट मैच विकेट होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट तीन दिसंबर से यहां खेला जाना है।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 10:14 PM (IST)
कोटला में होगा अच्छा टेस्ट विकेट: चौहान

नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि फिरोज शाह कोटला अच्छा टेस्ट मैच विकेट होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट तीन दिसंबर से यहां खेला जाना है।

कोटला के मैदान प्रभारी चौहान ने मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ बैठक की जहां मैच को लेकर चर्चा की गई। चौहान ने कहा, 'यह तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल घसियाली पिच नहीं होगी। दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैचों के दौरान विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम अच्छा टेस्ट विकेट तैयार करेंगे।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चौहान से जब यह पूछा गया कि क्या पिच को स्पिन के अनुकूल बनाने के लिए मैदानकर्मी इस पर पानी डालना बंद कर देंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं इसका जवाब नहीं दूंगा।' धुंध के मौसम की भविष्यवाणी के बीच नागपुर की तरह पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच शायद तैयार नहीं की जा सके, लेकिन यह ऐसा विकेट होगा तो पहले दिन से नहीं तो कम से कम दूसरे दिन से स्पिनरों को मदद कर सकता है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी