KKR के मालिक शाहरुख खान बोले- उम्मीद है कि वायरस का असर जल्द होगा खत्म

IPL 2020 के शुरू होने से ज्यादा टीम के मालिकों को खिलाड़ियों और दर्शकों की चिंता है। इसलिए सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक इस बार पर राजी हो गए हैं कि जो बोर्ड चाहेगा वही होगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 09:20 AM (IST)
KKR के मालिक शाहरुख खान बोले- उम्मीद है कि वायरस का असर जल्द होगा खत्म
KKR के मालिक शाहरुख खान बोले- उम्मीद है कि वायरस का असर जल्द होगा खत्म

मुंबई, एजेंसी। IPL 2020 का सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा है। बीसीसीआइ की मानें तो अब आइपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि, इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं और बोर्ड के अधिकारियों ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बैठक करके कुछ विकल्पों पर विचार करने को कहा है।

उधर, कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान ने ट्वीट करके लिखा है कि सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मिलना अच्छा रहा। दरअसल, बीसीसीआइ और आइपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच इस बैठक का मकसद यही था कि हम सभी क्या मानते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि दर्शकों, खिलाड़ियों के मैनेजमेंट और जिन शहरों में भी हम खेलेंगे, वहां की सुरक्षा सबसे पहले है।

1/2 Wonderful to meet all the Franchise owners ‘off the field’ so to say. The meeting by @Bcci and @ipl was to reiterate what all of us feel...safety first of the spectators, players management & cities we play in. All directives of the health agencies & govt to be followed..

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 14 March 2020

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसी को देखते हुए फैसला लिया जाए। बीसीसीआइ का जो भी फैसला है, वह स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाए। किंग खान ने साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू बढ़ेगा। उन्होंने लिखा कि उम्मीद करता हूं कि इस वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू होगा।

2/2. Hope the spread of the virus subsides & the show can go on. BCCI & team owners in consultation with the govt will keep a close watch & decide the way fwd in the health interest of ever1. Lovely 2 meet every1 & then sanitise ourselves repeatedly..@SGanguly99 @JayShah #BPatel — Shah Rukh Khan (@iamsrk) 14 March 2020

बीसीसीआइ और टीम मालिक सरकार के साथ करीबी से काम कर रहे हैं और हर किसी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा। इस मीटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आइपीएल को छोटा किया जा सकता है, क्योंकि 15 दिन इस लीग को आगे करने में एफटीपी पर भी असर पड़ेगा, जिससे कि बाकी देशों के खिलाड़ियों को परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी