Ind vs Aus: T-20 सीरीज़ से पहले कोहली ने बताई आक्रामकता की परिभाषा, बोली ये बात, Video

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही कमजोर लग रही हो लेकिन कोहली को उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:56 PM (IST)
Ind vs Aus: T-20 सीरीज़ से पहले कोहली ने बताई आक्रामकता की परिभाषा, बोली ये बात, Video
Ind vs Aus: T-20 सीरीज़ से पहले कोहली ने बताई आक्रामकता की परिभाषा, बोली ये बात, Video

ब्रिसबेन, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत से पहले आक्रामकता को परिभाषित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने कभी किसी चीज की ‘शुरूआत’ नहीं की है लेकिन विरोधी टीम के सीमा लांघने पर वह आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जरूर खड़ी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया यहां बुधवार को पहला टी-20 मैच खेलेंगे।

कोहली ने कहा, ‘आक्रामकता इस पर निर्भर करती है कि मैदान पर क्या हालात हैं। यदि विरोधी टीम आक्रामक है तो आपको जवाब देना होगा। भारत कभी भी शुरूआत नहीं करता लेकिन आत्मसम्मान का दायरा हम तय करते हैं । इसे लांघने पर हमें जवाब देना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘आक्रामकता का यह भी मतलब होता है कि टीम के भीतर आप हालात से कितने जुड़े हुए हैं और हर विकेट के लिए कितने प्रयास कर रहे हैं। यह भाव भंगिमा में झलक जाता है। बल्लेबाज बिना कुछ कहे आक्रामक हो सकते हैं।’

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोहली के इस बयान से असहमति जताई थी कि वह टकराव के मौके नहीं तलाशते हैं।

कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए आक्रामकता का मतलब जीतने के लिए खेलना और अपनी टीम के लिए हर मैच जीतना है। हर किसी के मायने अलग होंगे लेकिन मेरे लिए हर हालत में मैच जीतना और टीम को 120 प्रतिशत देना आक्रामकता है। मैं फील्डिंग कर रहा हूं या बेंच पर बैठकर किसी के लिए ताली ही बजा रहा हूं या बल्लेबाजी कर रहा हूं या विकेटों के बीच दौड़ रहा हूं।’

For me aggression is the passion to win games for the team - Virat Kohli #AUSvIND pic.twitter.com/hxrZu7Mce1

— BCCI (@BCCI) 20 नवंबर 2018

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही कमजोर लग रही हो लेकिन कोहली को उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया है ।

कोहली ने कहा, ‘हम सभी ने देखा कि क्या हुआ। मुझे नहीं पता कि ये फैसले लेने से पहले क्या हुआ लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसले लिए हैं और इन पर टिप्पणी करने का मुझे अधिकार नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘किसी भी टीम के लिए अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को खोना अच्छा नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनके पास बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी