गेल को भी है भारत की ताकत का अंदाजा, सेमीफाइनल से पहले दिया ये बयान

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को स्वीकार किया कि गुरुवार को यहां होने वाले टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की टीम प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी,

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 29 Mar 2016 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 30 Mar 2016 07:43 AM (IST)
गेल को भी है भारत की ताकत का अंदाजा, सेमीफाइनल से पहले दिया ये बयान

मुंबई। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को स्वीकार किया कि गुरुवार को यहां होने वाले टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की टीम प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, क्योंकि घरेलू टीम के पास कई मैच विजेता हैं। लेकिन साथ ही चेताया कि कैरेबियाई टीम भी उलटफेर की योजना बना रही है।

वेस्टइंडीज टीम के यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में अभ्यास के दौरान पत्रकारों से गेल ने कहा, 'उनकी टीम सिर्फ विराट कोहली पर ही ध्यान नहीं लगाएगी जो टूर्नामेंट में लाजवाब फॉर्म हैं, बल्कि पूरी भारतीय टीम को ध्यान में रखेगी। भारतीय टीम में एक विशेष खिलाड़ी को निर्धारित करना बहुत मुश्किल है। यह बहुत अच्छी ऑल राउंड टीम है, अच्छी क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम भी है। इसलिए भारत प्रबल दावेदार है। यहां उन्हें हराना हमेशा ही मुश्किल होता है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोहली ने भारत को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महत्वपूर्ण मैचों में अकेले दम पर जीत दिलायी और गेल ने इस स्टार बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे, लेकिन कहा कि कैरेबियाई टीम अन्य खिलाडि़यों से भी सचेत रहेगी। गेल ने कहा, 'भारतीय टीम में कई मैच विजेता हैं और कोई भी अपना दिन होने पर आक्रामक प्रदर्शन कर सकता है। भारतीय टीम का बल्लेबाजी लाइन अप शानदार है।' उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उम्मीद करते हैं कि कोहली सेमीफाइनल में आक्रामक नहीं खेले।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी