मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई कहासुनी से नाराज गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर इशांत शर्मा और धमिका प्रसाद के बीच हुई कहासुनी और खिलाड़ियों के बीच लगातार हो रही छींटाकशी पर नाराजगी व्यक्त की है। गावस्कर के मुताबिक ऐसा करने से खेल की छवि खराब होती है। गौरतलब है

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 07:49 PM (IST)
मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई कहासुनी से नाराज गावस्कर

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर इशांत शर्मा और धमिका प्रसाद के बीच हुई कहासुनी और खिलाड़ियों के बीच लगातार हो रही छींटाकशी पर नाराजगी व्यक्त की है। गावस्कर के मुताबिक ऐसा करने से खेल की छवि खराब होती है। गौरतलब है कि चौथे दिन बल्लेबाजी करने के दौरान इशांत शर्मा श्रीलंकाई गेंदबाज धमिका प्रसाद से भिड़ गए थे जिसकी वजह से इशांत एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

गावस्कर ने कहा, 'ये कुछ ऐसे नजारे हैं जो आप देखना नहीं चाहते। बच्चे आपको देख रहे हैं और वो आपको आदर्श के तौर पर देखते हैं। ये बस एक खेल है जिसका आनंद लेना चाहिए। आप नहीं चाहेंगे कि मां-बाप अपने बच्चों से कहें कि ये खेल मत खेलना।' हालांकि गावस्कर ने इशांत की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। गावस्कर ने कहा, 'वो शानदार था। कलाई की पोजीशन बेहतर है, सीम ठीक ऊपर है, बाहर जाती गेंद अंदर आ रही है। ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। अगर वो कंट्रोल कर सके (गुस्से को) तो ये अच्छा है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी