जानिए दूसरे टी20 मैच के बाद क्या कहा दोनों कप्तानों ने

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच में बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। आइए जानते हैं कि मैच के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 01:31 AM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 02:34 PM (IST)
जानिए दूसरे टी20 मैच के बाद क्या कहा दोनों कप्तानों ने

लॉडरहिल, (फ्लोरिडा)। भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच में बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। आइए जानते हैं कि मैच के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा।

'बिन्नी की जगह मिश्रा को खिलाकर हमने थोड़ा सा खतरा मोल लिया था,क्योंकि हमारे पास एक बल्लेबाज कम था। हमने महसूस किया कि इस तरह के विकेट पर हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है और एक लेग स्पिनर विकेट दिला सकता है। यह कामयाब रहा। मिश्रा ने बेहद अच्छी गेंदबाजी की। वह दबाव बना रहा था और उसे अश्विन का अच्छा साथ मिल रहा था। उन दोनों ने गजब की कोशिश की।' - महेंद्र सिंह धौनी, कप्तान, भारत

इस मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

'यह थोड़ा धीमा विकेट था। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उनकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी रणनीति को वास्तव में बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दिया। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की, लेकिन वैसा स्कोर नहीं बना सके, जैसा हम चाहते थे। इसके बावजूद हमें पूरा विश्वास था कि हम अपने स्कोर का बचाव कर लेते।' -कार्लोस ब्रेथवेट, कप्तान, वेस्टइंडीज

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी