आइपीएल-8: जानिए फाइनल मुकाबले के बाद किसने क्या कहा

आइपीएल-8 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के बाद किस दिग्गज ने क्या कहा, आइए डालते हैं उस पर एक नजरः

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 25 May 2015 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 04:32 PM (IST)
आइपीएल-8: जानिए फाइनल मुकाबले के बाद किसने क्या कहा

कोलकाता। आइपीएल-8 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के बाद किस दिग्गज ने क्या कहा, आइए डालते हैं उस पर एक नजरः

-- मुंबई बनाम चेन्नई मैं जब भी यहां (ईडन गार्डेंस) आया, अच्छी यादें लेकर गया। टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा। लीग चरण की शुरुआत में हम जिस हालात में पहुंच गए थे उस स्थिति से वापसी करना आसान नहीं होता। हमारी यह जीत सचमुच यादगार है क्योंकि एक समय लोगों ने हमें टूर्नामेंट से बाहर मान लिया था। मैं इससे ज्यादा की ख्वाहिश नहीं कर सकता। - रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस

-- पहला ओवर अच्छा रहा था, लेकिन दूसरा ओवर खराब रहा, जिसके साथ ही मैच पर से हमारा नियंत्रण ढीला पड़ गया। यदि हमने उन्हें 180 तक रोक दिया होता तो हम मुकाबले में बने रहते। हमारी टीम ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन हम अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाए। नॉकआउट चरण से पहले ब्रेंडन मैकुलम का जाना हमारे लिए बड़ा झटका रहा। - एमएस धौनी, कप्तान, चेन्नई सुपरकिंग्स

-- 'कभी हार नहीं मानने के गुण ने हमें यहां तक पहुंचाया। इतने सारे सीनियर लोगों की उपस्थिति से टीम को फायदा मिला। मैं वाकई खुश हूं। - अनिल कुंबले, मेंटर, मुंबई इंडियंस

-- 'मैंने लड़कों से कहा था कि ये दो महीने विशेष होने वाले हैं और वही हुआ। पहले के छह मैच काफी परेशान करने वाले थे और मेरे हाथ के नाखून नहीं बचे थे। हमने शानदार वापसी की। हमारी टीम और कप्तान जिस तरह से आगे बढ़े वह शानदार है। फाइनल में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। - रिकी पोंटिंग, मुख्य कोच, मुंबई

-- 'मैंने अपने नाखून नहीं चबाए, अपने बाल नहीं नोचे। मुख्य कोच ने यह सब किया। मेरा काम फील्डिंग पर ध्यान देना था और इसमे ज्यादा टेंशन नहीं थी।' - जोंटी रोड्स, फील्डिंग कोच, मुंबई

-- 'मलिंगा ने इस सत्र में अच्छी गेंदबाजी ही नहीं की बल्कि वह और फिट होकर सामने आए हैं। वह बाकी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं।' - रॉबिन सिंह, कोच

-- 'मैंने मुंबई इंडियंस के लिए हर सत्र में खेला है, इस बार हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लोग सोचते हैं कि टी-20 बल्लेबाजों का खेल है लेकिन मैं सोचता हूं कि गेंदबाज मैच में जीत दिला सकते हैं।' - लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस

-- 'किसी को भी इस बात का विश्वास नहीं था कि हम यहां तक पहुंचेंगे। अगर बडे़ मैचों की बात करें तो हमारे सबसे अनुभवी खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन कर हमें जीत दिलाई।' - कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी