अंतिम एशेज टेस्ट से पहले क्लार्क ने की ये भविष्यवाणी

संन्यास की घोषणा कर चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि ऐशेज सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा। क्लार्क के मुताबिक ओवल मैदान की पिच बिलकुल हरी है और इस चीज ने उनके बल्लेबाजों के लिए अब तक सीरीज

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2015 03:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2015 03:37 PM (IST)
अंतिम एशेज टेस्ट से पहले क्लार्क ने की ये भविष्यवाणी

सिडनी। संन्यास की घोषणा कर चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि ऐशेज सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा। क्लार्क के मुताबिक ओवल मैदान की पिच बिलकुल हरी है और इस चीज ने उनके बल्लेबाजों के लिए अब तक सीरीज में काफी मुश्किलें खड़ी की हैं।

क्लार्क ने कहा, 'ओवल मैदान पर जिस पिच को पांचवें टेस्ट के लिए तैयार किया गया है वो अब तक इस सीरीज की सबसे हरी पिच है, इसलिए मेरा मानना है कि लगातार तीसरा मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो सकता है। उम्मीद यही है कि इस बार विजयी तरफ हम रहें।' क्लार्क ने अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया है और उम्मीद जताई है कि अंतिम टेस्ट में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी