गुस्से से लाल क्लार्क ने कहा 'अभी नहीं लूंगा संन्यास'

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी टीम की शर्मनाक हार और साथ ही खुद के खराब निजी फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। आलोचकों ने ये तक कहना शुरू कर दिया है कि क्लार्क का समय अब ढल चुका है और

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 03:17 PM (IST)
गुस्से से लाल क्लार्क ने कहा 'अभी नहीं लूंगा संन्यास'

सिडनी। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी टीम की शर्मनाक हार और साथ ही खुद के खराब निजी फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। आलोचकों ने ये तक कहना शुरू कर दिया है कि क्लार्क का समय अब ढल चुका है और उन्हें संन्यास के बारे में सोचना चाहिए। क्लार्क ने चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले अपने आलोचकों को गुस्से में जवाब देते हुए कहा है कि ये सब बकवास है और वो संन्यास नहीं लेंगे।

गौरतलब है कि 28 टेस्ट शतक जड़ चुके 34 वर्षीय क्लार्क इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मौजूदा एशेज सीरीज की छह पारियों में 19 से भी कम की औसत से वो अब तक कुल 94 रन ही बना सके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके करियर को 'खत्म' तक करार दे दिया जिसके बाद क्लार्क गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा, 'मेरे खेल की जो आलोचनाएं हो रही हैं उनको मैं स्वीकार करता हूं। एक कप्तान होने के नाते मैं इससे अलग कुछ उम्मीद भी नहीं करता लेकिन मैंने सुना है कि कुछ आर्टिकल ऐसे भी लिखे जा रहे हैं जिनमें खेल के प्रति मेरी भूख को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे लगता है किसी ने ये भी कहा कि वो मेरी आंखों में देख सकते हैं कि इस सीरीज के बाद मेरा करियर खत्म है। ये बिल्कुल बकवास है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्लार्क ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, 'लोग मेरे प्रदर्शन के बारे में चाहे जितनी बातें करें लेकिन इस महान खेल को खेलने की मेरी इच्छा पर सवाल नहीं उठा सकते। आज भी मैं अभ्यास सत्र में सबसे पहले आता हूं और सबसे आखिर में जाता हूं, इसलिए मुझे न बताएं कि मुझमें अब खेल के प्रति भूख बाकी नहीं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी