आइसीसी में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं: ठाकुर

बीसीसीआइ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उनकी अपने पूर्ववर्ती शशांक मनोहर की तरह आइसीसी पद में कोई 'दिलचस्पी' नहीं है।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 18 Sep 2016 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Sep 2016 11:46 PM (IST)
आइसीसी में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं: ठाकुर

नई दिल्ली, प्रेट्र। बीसीसीआइ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उनकी अपने पूर्ववर्ती शशांक मनोहर की तरह आइसीसी पद में कोई 'दिलचस्पी' नहीं है और इस समय उनका पूरा ध्यान भारतीय क्रिकेट के अधिकारों की रक्षा पर लगा हुआ है।

मनोहर की ओर इशारा करते हुए ठाकुर ने कहा, 'जिसे आइसीसी जाना था, वह पहले ही जा चुका है। मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं यहां बीसीसीआइ के साथ खुश हूं। मेरे लिए भारत से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं है। हमें भारतीय क्रिकेट के अधिकारों की रक्षा करनी होगी। अगर आप भारत के बारे में नहीं सोचते तो किसी अन्य देश के बारे में सोचना मुश्किल होगा। आज भारत है इसलिए विश्व क्रिकेट फल फूल रहा है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ठाकुर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 13.50 करोड़ डॉलर (करीब 904 करोड़ रुपये) आवंटित किये जाने, दो टीयर प्रणाली और द्विपक्षीय सीरीज के प्रसारण अधिकारों के केंद्रीकृत विपणन को लेकर मनोहर के खिलाफ हैं। बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कहा, 'आइसीसी से कोई टकराव नहीं है। दुनिया में क्रिकेट के फायदे के लिए जो भी कदम उठाए जाने की जरूरत है, बीसीसीआइ उन्हें उठा चुका है। अगर बजट पारित किया गया है और जो देश (भारत) सबसे बड़ा बाजार है, उसे वित्तीय समिति में शामिल नहीं किया जाता और अचानक आपको इसके बारे में पता चलता है तो आपको इस मुद्दे को देखना होगा। आज अन्य देशों को भारत से कहीं ज्यादा धन राशि की जरूरत है। जब हमसे हमारा हिस्सा काटने की बात पूछी जाती है तो हम सुझाव देते हैं कि आइसीसी को अपने टूर्नामेंट के खचरें में कटौती करनी चाहिए।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी