उड़ी के शहीदों को भारतीय टीम का सलाम: कुबले

उड़ी में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने राष्ट्रीय टीम की ओर से श्रद्धांजलि दी।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2016 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2016 07:16 PM (IST)
उड़ी के शहीदों को भारतीय टीम का सलाम: कुबले

कानपुर, प्रेट्र। जम्मू एवं कश्मीर के शहर उड़ी में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने राष्ट्रीय टीम की ओर से श्रद्धांजलि दी।

कुंबले ने कहा, 'हम उन सभी जवानों के साथ हैं जिनकी वजह से हम सभी लोग सुरक्षित हैं। उनके निधन पर हमें गहरा दु:ख हैं। हमें उनकी शहादत पर गर्व है। यह परिवार के लिए कभी आसान नहीं होता है। भारतीय टीम के रूप में हम उन जवानों को सलाम करते हैं। हमारे दिलों में हमेशा उनके लिए सम्मान रहेगा।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान व कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज भी इस हमले को लेकर भारतीय सैनिकों व शहीदों को सलाम कर चुके हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी