Post Office Scheme: सुरक्षित व तगड़ा रिटर्न देती है पोस्‍ट आफिस की ये स्‍कीम, 1000 रुपए भी कर सकते हैं निवेश

Post Office Scheme आज हम आपको पोस्‍ट आफिस की ऐसी स्‍कीमों के बारे में बता रहे हैं जिनसे अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है। किसान विकास पत्र (KVP) खरीदकर आप तगड़ा रिटर्न प्राप्‍त कर सकते हैं। ये सुरक्षित भी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 09:51 AM (IST)
Post Office Scheme: सुरक्षित व तगड़ा रिटर्न देती है पोस्‍ट आफिस की ये स्‍कीम, 1000 रुपए भी कर सकते हैं निवेश
Post Office Scheme: किसान विकास पत्र में आप 1000 रुपए का निवेश भी कर सकते हैं

रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Post Office Scheme: भविष्‍य की जरूरतों को पूरा करने और उसे सुरक्षित बनाने के लिए हर इंसान निवेश करना चाहता है। लेकिन निवेश सुरक्षित होने के साथ अच्‍छा रिटर्न भी देने वाला होना चाहिए। आज हम आपको पोस्‍ट आफिस की ऐसी स्‍कीमों के बारे में बता रहे हैं जिनसे अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

किसान विकास पत्र आप डाकघरों में खरीद सकते हैं। यह योजना पूरे देश में गांवों में डाकघरों से लेकर बड़े शहरों तक मौजूद है। इससे आम उपभोक्ता अपनी छोटी जमा राशि डाकघर में जमा करा सकते हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से कई योजनाएं ऐसी हैं जो एक निश्चित अवधि के बाद आपकी राशि को दोगुना कर देती हैं।

किसान विकास पत्र

डाकघर की ऐसी ही एक योजना है किसान विकास पत्र। इसमें आपका निवेश डबल हो जाता है। इसमें खास बात यह है कि इसे सिर्फ 1000 रुपये के निवेश से भी शुरू किया जा सकता है। इन दिनों शेयर मार्किट, इक्विटी बाजार से लेकर म्यूचुअल फंड तक आकर्षक योजनाएं पेश की जा रही हैं, लेकिन उनमें जोखिम ज्यादा है।

अगर आप जोखिम से बचना चाहते हैं और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो आप डाकघर की इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। यह भारत सरकार की एकमुश्त निवेश योजना है।

किसान विकास पत्र की विशेषताएं

किसान विकास पत्र सरकार द्वारा जारी एक निश्चित रिटर्न स्कीम है जो गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। इस योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:- 1000 रुपए से भी KVP खरीदा जा सकता है। इसमें 100 रुपयों के गुणांक में निवेश किया जा सकता है। इस योजना में रुपए 1000, 5000, 10,000 और 50 हजार तक के सर्टिफिकेट खरीदे जा सकते हैं। इसे खरीदने की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती

कहां से खरीदे किसान विकास पत्र

इसे आप भारतीय डाकघर से खरीद सकते हैं। आनलाइन और कुछ चुनिंदा बैंकों में भी KVP एप्लीकेशन फॉर्म खरीद सकते हैं।

समय से पहले पैसों की जरूरत पड़ने पर क्‍या करें

किसान विकास पत्र के मैच्‍योर होने से पहले अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाएं तो इसके लिए कुछ शर्ते हैं। इन्‍हें खरीदने के 2.5 साल बाद ही इसका प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। KVP होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में खाताधारक की मौत होने पर प्रीमैच्‍योर विड्रॉल किया जा सकता है।

 किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी अवधि

किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि 124 महीने है। यानी आपकी जमा राशि 10 साल चार महीने में दोगुनी हो जाएगी। किसान विकास पत्र की ब्याज दर 6.9 प्रतिशत तय की गई है।

इसमें आप कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसे आयकर से छूट नहीं मिलती है। हालांकि वित्त मंत्रालय के तहत निर्धारित मैच्‍योरिटी अवधि में बदलाव किया जा सकता है। सर्टिफिकेट में भी मैच्‍योरिटी अवधि दर्ज होती है।

KVP नॉमिनेशन की सुविधा

KVP सर्टिफिकेट को खरीदने के दौरान नॉमिनेशन करवाया जा सकता है। नामिनेशन के लिए फॉर्म C भरना होता है। मैच्योरिटी से पहले कभी भी नामिनेशन करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

ओडिशा में शिक्षा के मंदिर में अमानवीय कृत्य, पैर और मुंह बंधे 12 कुत्तों को बचाया गया

Navratri 2022: मां कंकाली की 45 डिग्री झुकी गर्दन खुद हो जाती है सीधी, नवरात्र में होता है ये चमत्‍कार

chat bot
आपका साथी