वोट डालने मीलों चलना होगा पैदल

By Edited By: Publish:Mon, 09 Sep 2013 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2013 03:19 AM (IST)
वोट डालने मीलों चलना होगा पैदल

जगदलपुर [ब्यूरो]। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले कई गांवों के मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मीलों पैदल सफर करना होगा। यह दूरी 20 से 25 किलोमीटर और कहीं-कहीं इससे भी अधिक हो सकती है।

बस्तर संभाग के कोंटा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थिति ज्यादा खराब है। इन सीटों से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग को नक्सली तोड़फोड़ व चुनाव में बाधा पहुंचाने की आशंका जताते हुए मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तन का जो प्रस्ताव भेजा है यदि उसे आयोग की मंजूरी मिल जाती है तो मतदान करने मतदाताओं को मीलों पैदल चलना होगा।

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 41 मतदान केन्द्रों को बदलने का प्रस्ताव है। कोंटा सीट में भी दो दर्जन केन्द्रों के शिफ्टिंग की योजना है। दो साल पहले मई 2011 में हुए लोकसभा चुनाव में भी नक्सली क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया था पर तब कुछ स्थानों पर ही मतदाताओं को 5 से 15 किलोमीटर तक की पदयात्रा वोट डालने के लिए करनी पड़ी थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी