छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के 700 गांवों में पहुंची वोडाफोन

By Edited By: Publish:Sat, 19 Oct 2013 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2013 07:02 AM (IST)
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के 700 गांवों में पहुंची वोडाफोन

इंदौर। निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने ग्रामीण और अ‌र्द्धशहरी क्षेत्रों में कारोबार के विस्तार की संभावनाओं के मद्देनजर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीनों के दौरान 700 नए गांवों और कस्बों में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इससे करीब 10 लाख की नई आबादी कम्पनी के कवरेज क्षेत्र में आ गई है।

वोडाफोन इंडिया के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के कारोबार प्रमुख आशीष चंद्रा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया, हम अपने कारोबार में इजाफे के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, जहां इसकी खासी संभावनाएं मौजूद हैं। चंद्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में वोडाफोन इंडिया की मौजूदा बाजार भागीदारी 8.8 प्रतिशत है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी