काउंटिंग से पहले बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार: Sensex में 140 और Nifty में 29 अंकों का उछाल

लोकसभा चुनाव 2019 की काउंटिंग से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो बना रहा लेकिन अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

By Manish MishraEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:02 PM (IST)
काउंटिंग से पहले बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार: Sensex में 140 और Nifty में 29 अंकों का उछाल
काउंटिंग से पहले बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार: Sensex में 140 और Nifty में 29 अंकों का उछाल

नई दिल्‍ली (बिजनेस डेस्‍क)। लोकसभा चुनाव 2019 की काउंटिंग से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो बना रहा लेकिन अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्‍स आज 39,086.21 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 39,249.08 के उच्‍च स्‍तर तक गया। हालांकि, सेंसेक्‍स ने कारोबार के दौरान 38,903.87 का निम्‍न स्‍तर भी छुआ और अंतत: 140.41 की बढ़त के साथ 39,110.21 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 28.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,737.90 पर बंद हुआ। 

निफ्टी में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, बजाज ऑटो, बीपीसीएल और आयशर मोटर्स में सबसे अधिक तेजी दिखी वहीं टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, भारती इन्‍फ्राटेल, आईटीसी और यस बैंक में गिरावट दर्ज की गई। 

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो आईटी और एफएमसीजी सेक्‍टर को छोड़कर दूसरे सेक्‍टर्स में तेजी देखी गई। बैंक, ऑटो, इन्‍फ्रा, एनर्जी, फार्मा और मेटल सेक्‍टर्स में तेजी दर्ज की गई। 

कोटक सिक्‍योरिटीज के रिसर्च और डेरिवेटिव्‍स के प्रमुख सहज अग्रवाल के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में बाजार में एक उत्‍साह दिखा था। हालांकि, मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट भी देखी गई। अग्रवाल के अनुसार, चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार सकारात्‍मक रूप से कारोबार करेगा। अगर इस बीच बाजार में गिरावट आती है तो उसे खरीदारी के अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए। 

अग्रवाल के अनुसार, ऊपरी तरफ निफ्टी 12,200-12,500 का स्‍तर आजमा सकता है हालांकि इसे 11400 के स्‍तर पर मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है। निकट भविष्‍य में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है क्‍योंकि VIX सूचकांक कई वर्षों के उच्‍च स्‍तर पर है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी