इंडिगो डोमेस्टिक फ्लाइट पर दे रहा ये खास ऑफर, जानिए क्या है खास

विमानन कंपनी इंडिगो वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरेलू उड़ान टिकटों की बुकिंग पर छह फीसद तक की छूट दे रहा है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 01:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 08:19 AM (IST)
इंडिगो डोमेस्टिक फ्लाइट पर दे रहा ये खास ऑफर, जानिए क्या है खास
इंडिगो डोमेस्टिक फ्लाइट पर दे रहा ये खास ऑफर, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरेलू उड़ान टिकटों की बुकिंग पर छह फीसद तक की छूट दे रहा है। एयरलाइन की वेबसाइट goindigo.in. के मुताबिक, मिलने वाली छूट बेस फेयर पर लागू होगी। इंडिगो ने कहा है कि ऑफर का लाभ केवल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक ही उठा पाएंगे।  

ऑफर से जुड़ी जरूरी बातें:  ऑफर का लाभ लेने के लिए टिकट की बुकिंग इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट से करनी होगी।  इंडिगो ने कहा है कि, मिलने वाली छूट 31 दिसंबर, 2018 तक लागू है।  वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ऑफर दोनों तरफ के यात्रा पर मान्य है।  इस ऑफर के तहत वेब चेक-इन की अनुमति नहीं है।

एयरलाइन का कहना है कि यात्रा के समय वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ वैलिड फोटो आईडी लेकर चलना होगा और एयरपोर्ट पर पर चेक-इन के समय इसे दिखाना अनिवार्य है। अगर कोई यात्री आईडी प्रूफ दिखाने में असमर्थ होता है तो उससे मौजूदा किराए पर चार्ज वसूला जाएगा।

इंडिगो के अलावा अन्य एयरलाइंस भी टिकटों और सीटों के चयन पर छूट दे रही हैं। एयरएशिया इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकटों पर 45 फीसद छूट दे रहा है। जेट एयरवेज भी 'सीट सिलेक्ट' स्कीम लेकर आया है, जिसमें पसंदीदा सीटों का चयन करने पर यात्री को 200 रुपये अलग से देने होंगे।

जेट एयरवेज का ऑफर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के 45 डेस्टिनेशन के लिए है। इस ऑफर का लाभ ऐसे अंतरराष्ट्रीय यात्री भी उठा सकते हैं जो भारत में आकर यहां से आगे की यात्रा करना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, 'सीट सिलेक्ट' ऑफर 31 अगस्त, 2018 तक के लिए वैलिड है।

chat bot
आपका साथी