आपका कन्फर्म रेलवे टिकट हो सकता है ट्रांसफर, करना होगा बस यह काम

रेलवे अपने यात्रियों को तमाम ऐसी सुविधाएं देता है जिनकी जानकरी उन्हें कम ही होती है

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 11:54 AM (IST)
आपका कन्फर्म रेलवे टिकट हो सकता है ट्रांसफर, करना होगा बस यह काम
आपका कन्फर्म रेलवे टिकट हो सकता है ट्रांसफर, करना होगा बस यह काम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रेल यात्रियों के साथ ऐसा कई बार होता है जब उन्हें कंफर्म टिकट होने के बावजूद अपनी यात्रा को टालना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपनी जगह किसी और को भेजना चाहते हैं तो रेलवे आपको ऐसी सुविधा भी देता है। हालांकि रेलवे कुछ खास परिस्थितियों में आपको ऐसी सुविधा देता है। हम अपनी इस खबर में आपको रेलवे से जुड़े इसी नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

सुविधा पाने की शर्तें एवं नियम:  आपको टिकट कैंसिल कराने का काम यात्रा के 24 घंटे पहले करना होगा। यानी अगर आप चाहें तो अपने पारिवारिक सदस्य को अपनी टिकट ट्रांसफर कर उसे यात्रा पर भेज सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों में मां, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को इस टिकट को ट्रांसफर कराने की इजाजत नहीं है। किसी ग्रुप में यात्रा करने की तैयारी है और अचानक आपका प्रोग्राम कैंसिल हो जाता है तो आप 48 घंटे पहले आवेदन कर अपने टिकट को किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर करवा सकते हैं। नेशनल कैडिट कोर के सदस्य भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, वो 24 घंटे पहले (ट्रेन के डिपार्चर से) आवेदन कर अपने टिकट को किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं। अगर यात्री छात्र है (जिसके पास कन्फर्म टिकट है) और अगर वह किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पा रहा है तो वह किसी छात्र (स्टूडेंट) को ही अपनी टिकट ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए उसे ट्रेन के डिपार्चर से 48 घंटे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा।

करना होगा ये काम: टिकट का प्रिंट आउट निकालकर निकटतम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका रियल आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें।

chat bot
आपका साथी