Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो स्टेटमेंट में शामिल होती हैं ये जानकारियां, चेक करना न भूलें

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो एक निश्चित तारीख को आपको इसका स्टेटमेंट मिलता होगा। स्टेटमेंट में से इस बात की जानकारी मिलती है कि ग्राहकों ने बिलिंग अवधि के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे किया है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 03:00 PM (IST)
Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो स्टेटमेंट में शामिल होती हैं ये जानकारियां, चेक करना न भूलें
अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो एक निश्चित तारीख को आपको इसका स्टेटमेंट मिलता होगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो एक निश्चित तारीख को आपको इसका स्टेटमेंट मिलता होगा। स्टेटमेंट में से इस बात की जानकारी मिलती है कि ग्राहकों ने बिलिंग अवधि के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे किया है। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देखना इसलिए जरूरी है क्योंकि अस्पष्ट और संदिग्ध लेनदेन का इससे पता चल जाएगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट से यूजर्स क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाए रख सकते हैं।

कई बार बैंक स्वीकृत सीमा से अधिक खर्च करने पर शुल्क लेते हैं और साथ ही अवैतनिक राशियों पर ब्याज भी लेते हैं। इसलिए यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के बिल के साथ आने वाले शुल्कों को अच्छे से जांचना और समझना चाहिए। कई बार बैंक अन्य शुल्क भी ले सकते हैं, जैसे कि देर से भुगतान शुल्क और प्रोसेसिंग फीस। क्रेडिट कार्ड डिटेल पर नजर रखने से यूजर्स को मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं

गैर-मान्यता प्राप्त लेनदेन

स्टेटमेंट से यूजर ये पहचान सकते हैं कि उनसे कोई गैर-मान्यता प्राप्त लेनदेन तो नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Credit Limit बढ़ाने के लिए आपके पास भी आते हैं फोन, जानिए लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान

खाते में बदलाव की जानकारी

क्रेडिट कार्ड समझौते के नियमों और शर्तों में बदलाव को आम तौर पर भेजे गए महीने वाले डिटेल में पता लगाया जा सकता है, अगर आपने इन्हें नहीं देखा तो ये छूट सकता है। इसलिए इसे देखना बहुत जरूरी है।

क्रेडिट सीमा उपलब्धता, कुल बकाया

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट से आपको क्रेडिट लिमिट उपलब्धता और कुल बकाया का पता चल जाएगा। कुल राशि में सभी ईएमआई शामिल होते हैं जो उन्हें दिए गए बिलिंग चक्र में लगाए गए शुल्क के साथ भुगतान करना होगा। इससे यूजर्स को किसी भी अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए प्रति माह कुल बकाया राशि का भुगतान करने का सुझाव मिलता है। 

chat bot
आपका साथी