फ्री नहीं होती एटीएम कार्ड की सुविधा, बैंक लेते हैं इतने चार्जेस

बैंक एटीएम और डेबिट कार्ड्स पर कई चार्जेस वसूलते हैं।

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 04:34 PM (IST)
फ्री नहीं होती एटीएम कार्ड की सुविधा, बैंक लेते हैं इतने चार्जेस
फ्री नहीं होती एटीएम कार्ड की सुविधा, बैंक लेते हैं इतने चार्जेस

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बैंकों अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देते हैं। इसके बदले में उनसे कुछ शुल्क वसूला जाता है। ऐसी ही एक सेवा एटीएम है। अगर आप एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई कामों के लिए बैंक की ब्रांच में नहीं जाना पड़ता। आप एटीएम की मदद से कैश निकाल सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कई बैंक एटीएम में कैश डिपॉजिट करने की सुविधा भी देते हैं। इससे ग्राहकों का काफी समय बचता है, लेकिन यह मुफ्त में नहीं होता। इसके लिए बैंक एटीएम और डेबिट कार्ड्स पर कई चार्जेस वसूलते हैं। आइए जानते हैं कि एटीएम कार्ड पर बैंक कितने चार्ज लेते हैं।

डेबिट कार्ड जारी करने का चार्ज

सरकारी बैंक डेबिट कार्ड जारी करने का चार्ज नहीं लेते हैं, लेकिन कई प्राइवेट बैंक प्रीमियम कार्ड के लिए वन-टाइम डेबिट कार्ड इश्यू चार्ज लेते हैं। प्रीमियम कार्ड वाले ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएं जैसे ज्यादा विदड्राल लिमिट, ज्यादा फ्री ट्रांजेक्शन्स मिलती हैं। इसके लिए बैंक वन टाइम इश्यू या एनुअल चार्ज लेते हैं।

ट्रांजेक्शन चार्ज

सभी बैंक हर महीने एक तय सीमा तक फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं। फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट पार होते ही बैंक हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज लेते हैं। ये चार्ज कई फैक्टर जैसे बैंक के नियम, आपकी भौगोलिक स्थिति और आपके खाते में जमा रकम पर निर्भर करते हैं। इस चार्ज से बचने के लिए एक महीने में तय सीमा से ज्यादा ट्रांजेक्शन ना करें। इसके अलावा कई बैंक अपने या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से PIN जनरेट या चेंज करने के लिए चार्ज लेते हैं। वहीं अगर आप यही काम नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से करते हैं तो इस चार्ज से बच सकते हैं।

कार्ड बदलने या दोबारा जारी करने पर चार्ज

अगर आपका कार्ड गुम या खराब हो गया है तो आपको नया कार्ड जारी करवाना होगा। इसके अलावा भी कई बार दूसरी वजहों के चलते कार्ड रिप्लेस करवाना होता है। इसके लिए बैंक चार्ज लेता है। अलग-अलग बैंकों में यह चार्ज अलग-अलग हो सकता है। वहीं अगर आपके डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है तो इसे रिप्लेस करने के लिए बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं। इस फ्री में रिप्लेस किया जाता है।

एनुअल मेंटनेंस फीस

अधिकतर बैंक अपने सभी डेबिट कार्ड यूजर्स से एनुअल मेंटनेंस फीस लेते हैं। अलग-अलग बैंकों की यह फीस अलग होती है। वहीं प्रीमियम कार्ड के लिए यह फीस साधारण कार्ड की तुलना में ज्यादा होती है। यह फीस भी कई फैक्टर पर निर्भर करती है।

chat bot
आपका साथी