सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये दो स्कीम, जानिए इनके बारे में

सेविंग एकाउंट से ज्यादा ब्याज पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स का चयन कर सकते हैं

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2017 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2017 04:12 PM (IST)
सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये दो स्कीम, जानिए इनके बारे में
सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये दो स्कीम, जानिए इनके बारे में

नई दिल्ली: सुनहरे और सुखद भविष्य के लिहाज से बचत करना न सिर्फ जरूरी बल्कि समझदारी भरा फैसला होता है। ऐसे में अगर आप निवेश विकल्प को चुनने में भी अक्लमंदी दिखातें हैं तो यह सोने पर सुहागा जैसी स्थिति हो जाती है। आमतौर पर लोग बचत के लिए सेविंग बैंक अकाउंट का आसान रास्ता चुनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें न सिर्फ आप जब चाहें पैसा निकाल भी सकते हैं बल्कि इसमें आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज भी मिल जाता है। साथ ही आपका पैसा सुरक्षित रहता है। दैनिक जागरण की टीम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको पोस्ट ऑफिस की उन दो स्कीम के बारे में बताएगी जिनमें आपको सेविंग बैंक अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। जानिए इनके बारे में....

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS):

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खुलवाना आसान होता है लेकिन इसकी भी कुछ न्यूनतम शर्ते होंती हैं, जैसे कि....मिनिमम कितनी राशि पर खुलता है खाता, इत्यादि।

• आप 1500 रुपए के गुणांक में एमआईएस में खाता खुलवा सकते हैं।
• सिंगल अकाउंट होल्डर के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख और ज्वाइंट अकाउंट के लिए यह सीमा 9 लाख रुपए है।
• अकेला व्यक्ति इसमें खाता खुलवा सकता है।
• यह खाता चैक और कैश के माध्यम से खुलवाया जा सकता है।
• खाता खुलवाने के दौरान और खाता खुलवाने के बाद भी नामिनेशन की सुविधा मिलती है।
• खाते में जमा राशि एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट
ऑफिस में ट्रांसफर की जा सकती है।
• संयुक्त खाता (ज्वाइंट अकाउंट) सिर्फ दो या तीन बालिग लोग ही खुलवा सकते हैं।
• सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है।
• म्योच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है।

कितना ब्याज मिलता है:

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने से आपको 7.70 फीसद का सालाना ब्याज मिलता है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह सेविंग अकाउंट से बेहतर निवेश विकल्प है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट (TD):

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट भी एक बेहतर निवेश विकल्प माना जाता है। कुछ न्यूनतम शर्ते होंती हैं...जैसे

• यह न्यूनतम 200 रुपए या इसके गुणांक में खुलवाया जा सकता है।
• इसमें अकाउंट अकेला व्यक्ति भी खुलवा सकता है।
• अकाउंट चैक या कैश के माध्यम से खुलवाया जा सकता है।
• खाता खुलवाने के दौरान और बाद में नामिनेशन की सुविधा मिलती है।
• इस खाते में जमा रकम को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है।
• एक पोस्ट ऑफिस में कई सारे अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।
• संयुक्त खाता (ज्वाइंट अकाउंट) के लिए कम से कम दो वयस्क लोग होने चाहिए।
• सिंगल अकाउंट ज्वाइंट अकाउंट में और ज्वाइंट अकाउंट सिंगल अकाउंट में बदलवाया जा सकात है।
• अगर कोई नाबालिग इसमें अपना खाता खुलवाता है तो वो बालिग होने पर इसे अपने नाम दर्ज करा सकता है।
• इसमें भी आप एक साल से लेकर 5 साल तक निवेश कर सकते हैं।

कितना ब्याज मिलता है:

इस स्कीम में निवेश की अवधि के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। मसलन एक साल की अवधि के लिए 7 फीसद, 2 साल के लिए 7.1 फीसद, 3 साल के लिए 7.3 फीसद और 5 साल के लिए 7.8 फीसद ब्याज मिलता है।

chat bot
आपका साथी