Canara Bank ने Fixed Deposits पर ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने इस महीने की शुरुआत में विभिन्न अवधि के लिए अपनी fixed deposits (FDs) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बदली हुई ब्याज दरें 9 अगस्त 2021 से लागू हैं। केनरा बैंक एफडी सात दिनों से लेकर 10 साल तक की

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:57 AM (IST)
Canara Bank ने Fixed Deposits पर ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट
Canara Bank cuts interest rates on fixed deposits Check revised rates

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने इस महीने की शुरुआत में विभिन्न अवधि के लिए अपनी fixed deposits (FDs) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बदली हुई ब्याज दरें 9 अगस्त, 2021 से लागू हैं। केनरा बैंक एफडी सात दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न अवधि के लिए उपलब्ध हैं। जानिए बैंक FD से जुड़ी पूरी जानकारी...

2 करोड़ रुपये से कम मूल्य के नियमित जमा के लिए केनरा बैंक एफडी दरें

7 दिन से 45 दिन - 2.90 फीसद प्रतिवर्ष

46 दिन से 90 दिन - 2.90 फीसद प्रति वर्ष

91 दिन से 179 दिन - 3.95 फीसद प्रति वर्ष

180 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.40 फीसद प्रति वर्ष

केवल 1 वर्ष - 5.10 फीसद प्रतिवर्ष

1 वर्ष से अधिक से 2 वर्ष से कम - 5.10 फीसद प्रति वर्ष

2 वर्ष और उससे अधिक 3 वर्ष से कम - 5.10 फीसद प्रति वर्ष

3 वर्ष और उससे अधिक 5 वर्ष से कम - 5.25 फीसद प्रति वर्ष

केनरा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD ब्याज दरों में संशोधन किया है

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD दरों को भी बदलाव किया गया है। लेकिन इन जमाकर्ताओं को उनकी fixed deposits पर 0.50 फीसद की अतिरिक्त दर मिलती रहेगी। गौरतलब है कि 180 दिनों या उससे अधिक की अवधि वाले FD के लिए 0.50 फीसद का अतिरिक्त ब्याज लागू है। यहां कार्यकाल के हिसाब से ब्रेकडाउन है

7 दिन से 45 दिन - 2.90 फीसद प्रतिवर्ष

46 दिन से 90 दिन - 3.90 फीसद प्रति वर्ष

91 दिन से 179 दिन - 3.95 फीसद प्रति वर्ष

180 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.90 फीसद प्रति वर्ष

केवल 1 वर्ष - 5.60 फीसद प्रतिवर्ष

1 वर्ष से अधिक 2 वर्ष से कम - 5.60 फीसद प्रति वर्ष

2 वर्ष और उससे अधिक 3 वर्ष से कम - 5.60 फीसद प्रति वर्ष

3 वर्ष और उससे अधिक 5 वर्ष से कम - 5.75 फीसद प्रति वर्ष

5 वर्ष और उससे अधिक 10 वर्ष तक - 5.75 फीसद प्रति वर्ष

chat bot
आपका साथी