TCS की उम्मीद से बेहतर नतीजों के साथ Q1अर्निंग सीजन की शुरुआत, बाजार को मिलेगी मजबूती

TCS ने बेहतर नतीजों का तोहफा देते हुए निवेशकों को प्रति शेयर 4 रुपये का लाभांश देने का भी ऐलान किया है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 11:32 AM (IST)
TCS की उम्मीद से बेहतर नतीजों के साथ Q1अर्निंग सीजन की शुरुआत, बाजार को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) की पहली तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे मार्केट सेंटीमेंट को मजबूत करेंगे। कंपनी के नतीजों ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अन्य आईटी कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद को पुख्ता किया है, जो उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में बाजार के लिए नियर टर्म में सबसे मजबूत ट्रिगर साबित हो सकता है।

2018-19 की पहली तिमाही में कंपनी को 7,340 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 23.46 फीसदी अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को कुल 5,945 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बेहतर नतीजों का तोहफा देते हुए कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 4 रुपये का लाभांश देने का भी ऐलान किया है, जिसका रेकॉर्ड डेट 18 जुलाई होगा जबकि भुगतान की तारीख 25 जुलाई होगी।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने हाल ही में 100 बिलियन डॉलर (करीब 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का स्तर छूने में सफलता पाई थी। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में शानदार नतीजे देने के बाद इस कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे देकर बाजार के भरोसे को मजबूत किया है।

अमूमन वित्त वर्ष की पहली तिमाही आईटी कंपनियों के लिए शानदार होते हैं और टीसीएस के नतीजों ने अन्य आईटी कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद को बल दिया है।

कंपनी के नतीजों की घोषणा करते हुए सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'हम मजबूत नोट के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं। हमारे बैंकिंग वर्टिकल ने इस तिमाही में शानदार रिकवरी दिखाई है, जबकि अन्य क्षेत्रों ने अपनी ग्रोथ की गति को बनाए रखा है।'

बैंकिंग क्षेत्र की  खराब हालत की वजह बीएफएसआई (बैंकिंग फाइनेंशिलय सर्विसेज इंश्योरेंस) के सु्स्त प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी, जिसका असर नतीजों पर हो सकता था। हालांकि बीएफएसआई के शानदार प्रदर्शन से कंपनी को जबरदस्त लाभ मिला।

टीसीएस के नतीजों के साथ ही पहली तिमाही के अर्निंग आंकड़ों की शुरुआत हुई है। टीसीएस के नतीजों से बाजार और निवेशकों को उम्मीद थी, जिसे कंपनी ने पूरा किया है।

गौरतलब है कि टीसीएस के शेयरों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निफ्टी के मुकाबले शानदार करीब 40 फीसद का रिटर्न दिया है। निवेशकों को इस सेगमेंट से शानदार ग्रोथ की उम्मीद रही है, जिसकी वजह से आईटी कंपनियों के शेयरों की रीरेटिंग हुई है। मंगलवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 1877 रुपये पर बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी