FY18 Q4 Results: टाटा मोटर्स और HPCL ने दर्ज किया घाटा, IOC और ग्रासिम ने कमाया प्रोफिट

इंडियन ऑयल, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स और ग्रासिम ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये हैं

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 06:11 PM (IST)
FY18 Q4 Results: टाटा मोटर्स और HPCL ने दर्ज किया घाटा, IOC और ग्रासिम ने कमाया प्रोफिट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए दिग्गज कंपनियों ने बुधवार को नतीजे जारी कर दिये हैं। इनमें इंडियन ऑयल, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स और ग्रासिम शामिल हैं। जहां एक ओर इंडियन ऑयल और ग्रासिम ने मुनाफा कमाया है वहीं एचपीसीएल और टाटा मोर्टस ने घाटा दर्ज किया है। जानिए कैसे रहे नतीजें-    

आईओसी के मुनाफे में हुई 40 फीसद तक की वृद्धि

वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में सरकारी तेल गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने 5,218.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह आकड़ा 3720.62 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह से कंपनी के मुनाफे में 40 फीसद तक की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का इस दौरान औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 7.77 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले बढ़ कर 8.49 डॉलर प्रति बैरल रहा है। साथ ही आईओसी का एबिटा 151.4 फीसद बढ़कर 11021.27 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह एबिटा मार्जिन 441 आधार अंकों की तेजी के साथ 8.1 फीसद हो गया है।

एचपीसीएल 10.4 फीसद घटा मुनाफा

वित्त वर्ष 2018 की जनवरी से मार्च तिमाही में एचपीसीएल का मुनाफा 10.4 फीसद कम होकर 1747.9 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,948.7 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। इस दौरान कंपनी की आय 5.8 फीसद बढ़कर 60,801 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एचपीसीएल की आय 57501 करोड़ रुपये रही थी। अगर तिमाही आधार पर बात की जाए तो चौथी तिमाही में एचपीसीएल का एबिटडा 3180.8 करोड़ रुपये से  कम होकर 2922.5 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 5.53 फीसद से कम होकर 4.8 फीसद रहा है।

टाटा मोटर्स 49.8 फीसद घटा मुनाफा

वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 49.8 फीसद घटा है। इस दौरान मुनाफा 2175 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4336.4 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन में कंपनी की आय 18.2 फीसद बढ़कर 91279 करोड़ रुपये रही है।  जबकि वित्त वर्ष 2017 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 77217 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी। अगर साल दर साल के आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 10846 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,250 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का एबिटडा मार्जिन 14.1 फीसद से कम होकर 12.3 फीसद रहा है।

आपको बते दें कि वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स को स्टैंडअलोन आधार पर 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 806 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नुकसान हुआ था।

ग्रासिम के मुनाफे में आई 18.3 फीसद की तेजी

वित्त वर्ष 2018 की जनवरी से मार्च तिमाही में ग्रासिम का मुनाफा 18.3 फीसद बढ़ा है। यह बढ़कर 373.2 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 315.5 करोड़ रुपये के स्तर रहा था। इस दौरान कंपनी की आय 60.1 फीसद बढ़कर 4,605.5 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं दूसरी ओर बीते वर्ष की समान अवधि में यह 2,876.1 करोड़ रुपये रही थी। अगर साल दर साल के आधार पर बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 525.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 844 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह कपंनी का एबिटडा मार्जिन 18.27 फीसद से बढ़कर 18.34 फीसद रहा है।

chat bot
आपका साथी