आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़िए

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई दिनों से जारी गिरावट बीते तीन दिन से थमी हुई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 12:06 PM (IST)
आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़िए

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बीते तीन दिनों से अपरिवर्तित हैं। 26 मई को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था। वहीं इस दिन डीजल की कीमतों में भी 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें कि 29 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये थी। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से इनकार कर चुके हैं।

प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल की कीमत:

29 जून को  भोपाल में 81.14 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.04 रुपये प्रति लीटर, जलंधर में 80.73 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.03 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 79.99 रुपये प्रति लीटर और त्रिवेंद्रम में 78.63 रुपये प्रति लीटर के साथ शामिल रहे। वहीं जयपुर में 78.27 रुपये प्रति लीटर, गुवाहाटी में 77.66 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 77.30 रुपये प्रति लीटर, बेंगलोर में 76.77 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 76.56 रुपये प्रति लीटर का भाव रहा।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का हाल: राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 75.55 रुपये के स्तर पर हैं जो कि बीते तीन दिनों से अपरिवर्तित हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 83.06 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जानिए अन्य महानगरों का हाल...

प्रमुख महानगरों में डीजल का हाल: दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 67.38 रुपये है जबकि मुंबई में एक लीटर डीजल 71.49 रुपये के भाव से बिक रहा है, जानिए अन्य महानगरों का हाल....

chat bot
आपका साथी