एयर एशिया ने पेश की नई फ्लाइट, टिकट पर दे रही है 30 फीसद तक की छूट

एयर एशिया चुनिंदा फ्लाइट्स की टिकटों पर 30 फीसद तक का डिस्काउंट दे रही है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:15 AM (IST)
एयर एशिया ने पेश की नई फ्लाइट, टिकट पर दे रही है 30 फीसद तक की छूट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी चुनिंदा फ्लाइट्स के लिए टिकटों पर 30 फीसद तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर बेंगलुरू और अमृतसर के रूट के लिए वैध है। यह जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार है। इस ऑफर की वैधता 22 जुलाई तक है। बेंगलुरू से अमृतसर तक के लिए डेली डायरेक्ट फ्लाइट 26 जुलाई से शुरू की जाएगी। इससे पहले कंपनी की ओर से इसी रूट के लिए एक तरफा टिकट 4499 रुपये (सभी कर समेत) में पेश की गई थी।

इस ऑफर के अलावा एक अन्य स्कीम में कंपनी ने लोकल गंतव्यों के लिए भी सेल पेश की है। इसके तहत कंपनी चंड़ीगढ़ के लिए 4101 रुपये में टिकट पेश कर रही है। वहीं श्रीनगर के लिए 8603 रुपये, नई दिल्ली के लिए 3099 रुपये, जयपुर के लिए 3019 रुपये और बागडोगरा के लिए 8644 रुपये में टिकट दे रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सेल में डिपार्चर शहर बेंगलुरू है।

विस्तारा ने पेश की 24 घंटों के लिए मानसून फ्लैश सेल

विस्तारा ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मानसून फ्लैश सेल की घोषणा की है। इसके तहत टिकटों की कीमत 1299 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी ने ऑफर ऐसे समय में पेश किया है जब जेट एयरवेज और एयर एशिया ने भी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए स्कीम पेश की है। विस्तारा के ऑफर का लाभ उठान के लिए ग्राहकों को यात्रा से आठ दिन पहले तक बुकिंग करनी होगी। इस ऑफर के लिए बुकिंग महज 24 घंटों के लिए खोली गई है। वहीं यात्री इस पर यात्रा 25 जुलाई, 2018 से 11 अक्टूबर, 2018 के बीच कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी