चीन को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत: ADB

एडीबी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 7.3 फीसद पर कायम रखा गया है। अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर 7.6 फीसद हो जाएगी

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:26 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:49 AM (IST)
चीन को पीछे छोड़  दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत: ADB

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। चीन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा और वित्त वर्ष 2018-19 में 7.3 फीसद की जीडीपी ग्रोथ से एवं वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 फीसद की जीडीपी ग्रोथ से बढ़ेगा। यह बात एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपने एक आउटलुक में कही है।

एडीबी ने अपने एशियाई विकास आउटलुक (एडीओ) में कहा है कि भारत में वृद्धि सार्वजनिक खर्चों में इजाफे, उच्च क्षमता उपयोग दर और निजी निवेश में वृद्धि से प्रेरित होगी। चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर को बनाए रखते हुए एडीओ में कहा गया है कि साल 2018 में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.6 फीसद की दर से बढ़ेगी और साल 2019 में यह 6.4 फीसद होगी। साल 2017 में चीन की ग्रोथ रेट 6.9 फीसद थी।

भारत के संदर्भ में इसमें कहा गया: “चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 7.3 फीसद पर कायम रखा गया है। अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर 7.6 फीसद हो जाएगी, क्योंकि बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने के लिए उठाए गए उपायों के रूप में निजी निवेश में तेजी आई है और वस्तु एवं सेवाकर से फायदे मिलने शुरू हो गए हैं। तेल की कीमतों में और इजाफा ग्रोथ के लिए नकारात्मक जोखिम पैदा कर सकता है।”  

एडीबी का कहना है कि भारत दक्षिण एशिया उपक्षेत्र की सबसे अधिक दबदबे वाली अर्थव्यवस्था है। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अगुवाई में दक्षिण एशिया सबसे तेजी से बढ़ता आर्थिक क्षेत्र रहेगा।

chat bot
आपका साथी