Gold future Price : एक्‍सचेंज में सस्‍ता हो गया Gold, 1 किलो चांदी में भी बड़ी गिरावट

Gold Futures की कीमत गुरुवार को गिर गई। 5 अगस्‍त डिलीवरी का सोना 156 रुपए गिरकर 46916 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं अक्‍टूबर डिलीवरी वाला सोना 160 रुपए गिरकर 47228 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:54 PM (IST)
Gold future Price : एक्‍सचेंज में सस्‍ता हो गया Gold, 1 किलो चांदी में भी बड़ी गिरावट
जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 332 रुपए घटकर 67600 रुपए प्रति किलो हो गई। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Gold Futures की कीमत गुरुवार को गिर गई। 5 अगस्‍त डिलीवरी का सोना 156 रुपए गिरकर 46916 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं अक्‍टूबर डिलीवरी वाला सोना 160 रुपए गिरकर 47228 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 332 रुपए घटकर 67600 रुपए प्रति किलो हो गई। बता दें कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की कीमत भी 324 रुपये की तेजी के साथ 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन बंद भाव 66,540 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की कीमतों में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 110 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

MCX पर Gold का पुराना रेट

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74 रुपये की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 74 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,941 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस हो गई।

MCX पर Chandi ka rate

मजबूत हाजिर बाजार की मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 251 रुपये की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 251 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,495 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेज आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.03 डालर प्रति औंस हो गया।

chat bot
आपका साथी