Gold ETF: जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 45 फीसद का उछाल, 2020 में कुल 6,657 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में इस अनुपात में निवेश से इस फंड का कुल असेट बेस 22 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 14481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 07:09 AM (IST)
Gold ETF: जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 45 फीसद का उछाल, 2020 में कुल 6,657 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट
गोल्ड ईटीएफ में पिछले साल 6,657 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला।

नई दिल्ली, पीटीआइ। निवेशकों ने जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड्स (ETFs) में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह दिसंबर, 2020 की तुलना में 45 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। इंवेस्टर्स ने इस उम्मीद में सोने में अधिक निवेश किया कि आने वाले महीनों में इसके दाम में वृद्धि देखने को मिलेगी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में इस अनुपात में निवेश से इस फंड का कुल असेट बेस 22 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 14,481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह आंकड़ा दिसंबर के आखिर में 14,174 करोड़ रुपये पर रहा था। 

(यह भी पढ़ें: एलन मस्क के निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमत में लगातार इजाफा, 50 हजार डॉलर के आंकड़े को छुआ)

इससे पहले नवंबर, 2020 में Gold ETF श्रेणी में शुद्ध आधार पर 141 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था। लेकिन दिसंबर से एक बार फिर इस फंड में निवेशकों की गहरी रुचि देखने को मिली। दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में 431 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला था। जनवरी, 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 625 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

मॉर्निंगस्टार में एसोसिएट डायरेक्टर (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल अगस्त में सोने के दाम ने अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया था। दूसरी ओर, जनवरी में इसके दाम करेक्शन देखने को मिला। 

उन्होंने कहा कि निवेशकों को इस बात की उम्मीद थी कि आने वाले समय में सोना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इस वजह से निवेशकों ने इसे निवेश के लिए उपयुक्त मौके के तौर पर देखा। इस वजह से जनवरी में इस श्रेणी में शुद्ध निवेश बढ़ा। मार्च और नवंबर को छोड़कर पूरे 2020 में इन फंड्स में निवेश देखने को मिला। गोल्ड ईटीएफ में पिछले साल 6,657 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला। यह 2019 के 16 करोड़ की तुलना में काफी अधिक है। 

(यह भी पढ़ें: Income Tax Rates For FY 2021-22: नए और पुराने टैक्स स्लैब में जानिए कहां होगा आपको फायदा)

chat bot
आपका साथी