Move to Jagran APP

ICICI Bank Q4 Result: मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी एलान

प्राइवेट सेक्टर के लेंडर ICICI बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में बैंक को 11672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो एक साल पहले 9853 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई बैंक ने अच्छे रिजल्ट का तोहफा अपने निवेशकों को भी दिया है। बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Published: Sat, 27 Apr 2024 05:31 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:31 PM (IST)
ICICI बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के लेंडर ICICI बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में बैंक 11,672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले 9,853 करोड़ रुपये था।

loksabha election banner

वहीं, स्टैंडअलोन बेसिस पर देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के टैक्स के बाद मुनाफे में 17.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह चौथी तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 9,122 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गई।

आईसीआईसीआई बैंक ने अच्छे रिजल्ट का तोहफा अपने निवेशकों को भी दिया है। बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।

यह भी पढ़ें : Q4 Results: 26 रुपये का है स्टॉक, मुनाफे में 123% का उछाल, क्या शेयर खरीदने की मचेगी लूट?

ICICI बैंक के शेयरों का हाल

एक दिन पहले ICICI Bank के 17,000 कस्टमर के क्रेडिट कार्ड का डेटा लीक होने की बात सामने आई थी। इसका नकारात्मक असर बैंक के शेयरों पर भी दिखा। शुक्रवार (26 अप्रैल) को बैंक के शेयर BSE पर 0.53 फीसदी गिरकर 1,107.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसने पिछले एक साल में करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

क्रेडिट कार्ड डेटा लीक होने के बाद ICICI Bank ने एहतियाती कदम भी उठाए। उसने सभी लीक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Blocked Credit Card) को ब्लॉक कर दिया, ताकि कोई साइबर क्रिमिनल उनका दुरुपयोग ना कर सके। साथ ही, बैंक ने सभी प्रभावित ग्राहकों के लिए नया क्रेडिट कार्ड जारी करने की बात भी की है।

इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डेटा लीक मामले का अब बैंक के शेयरों पर कोई खास असर नहीं दिखेगा। यह अच्छे नतीजों के दम पर आगे बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Zomato Target Price: बुरा था जोमैटो का हाल, उस एक डील से बदली तकदीर

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.