Holi Stocks to buy : होली को और रंगारंग बनाएंगे ये 4 स्‍टॉक, जानिए क्‍या है ब्रोकरेज की राय

Holi पर स्‍टॉक खरीदना भी फायदे का सौदा हो सकता है। हालांकि निवेश से पहले सलाहकार की राय लेना जरूरी है। निवेशकों ने इस बार 4 स्‍टॉक में पैसा लगाने की राय दी है जो 1 साल में अच्‍छा मुनाफा दे सकते हैं।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 16 Mar 2022 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 18 Mar 2022 06:15 AM (IST)
Holi Stocks to buy : होली को और रंगारंग बनाएंगे ये 4 स्‍टॉक, जानिए क्‍या है ब्रोकरेज की राय
शेयर मार्केट में निवेश रिस्‍क भरा होता है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Holi आ गई है। ऐसे में आप Holi Stocks के जरिए इस त्‍योहार को और रंगारंग बना सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस की राय में इस बार H यानि HDFC Bank, O यानि ONGC, L यानि L&T Finance Holdings और I यानि Infosys में खरीदारी की जा सकती है। यह खरीदारी साल भर के लिए होगी। इससे निवेशकों को मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। जानकारों की मानें तो यह साल निवेश के लिहाज से कुछ बेहतर है।

HDFC Bank

ICICI Securities ने HDFC Bank के शेयर खरीदने की राय दी है। इस समय इसका CMP 1443 रुपये के आसपास है। ब्रोकरेज हाउस की मानें तो इसे 1955 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 1 साल के लिए रखा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड 1994 में शुरू हुआ है। यह एक बैंकिंग कंपनी है, जिसका मार्केट कैप - 779150.52 करोड़ रुपये है। इसके बिजनेस में एडवांस और बिल पर ब्‍याज और डिस्‍काउंट, निवेश से आय, RBI बैलेंस से ब्‍याज और दूसरे इंटर बैंकिंग कामों से आय शामिल है।

ONGC

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई से कच्‍चे तेल के दाम काफी चढ़ गए हैं। इससे तेल क्षेत्र की कंपनियों के स्‍टॉक में काफी उछाल आया है। ICICI Direct ने इस मौके पर ONGC को खरीदने की राय दी है। इसे 180 रुपये के टार्गेट प्राइस पर साल भर के लिए खरीदा जा सकता है। अभी इसका CMP 166 रुपये है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र में सक्रिय है। इसका इनकॉरपोरेशन 1993 में हुआ है। य‍ह एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 206127.87 करोड़ रुपये है|

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रमुख उत्पाद/राजस्व खंडों में ऑयल क्रूड, नेचुरल गैस, नाफ्था, ईथेन, प्रोपेन, सी2/सी3 (ईथेन/प्रोपेन), ब्यूटेन, एचएसडी, सब्सिडी, सुपीरियर केरोसिन ऑयल, बिजली, एलएसएचएस, अन्य ऑपरेटिंग शामिल हैं। 

L&T Finance Holdings

लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप की कंपनी L&T Finance Holdings को 97 रुपये के टार्गेट प्राइस पर साल भर के लिए खरीदा जा सकता है। इसका CMP 66 रुपये के आसपास है। ICICI Securities का कहना है कि साल भर में निवेशक को इसकी अच्‍छी कीमत मिल सकती है। एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, एनबीएफसी क्षेत्र में सक्रिय है। इसका इनकॉपोरेशन 2008 में हुआ। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 18034.79 करोड़ रुपये है। एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रमुख उत्पादों में 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए डिविडेंड और ब्याज शामिल हैं।

Infosys

Choice Broking के मुताबिक इस कंपनी की ग्रोथ अच्‍छी रही है। डिजिटल रेवेन्‍यू भी बढ़ रहा है। 1871 रुपये के CMP पर इसका P/E मल्‍टीपल 35x है। आईटी सेक्‍टर में कंपनी का बोलबाला है। इसके स्‍टॉक 2150 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदे जा सकते हैं। इस कंपनी का गठन 1981 में हुआ और यह एक Large Cap कंपनी है। यह आईटी सॉफ्टवेयर सेक्‍टर में है। इस कंपनी के कारोबार में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट चार्जेज और साफ्टवेयर उत्‍पाद शामिल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर : यह लेख ब्रोकरेज हाउस की राय पर बना है। किसी भी वित्‍तीय निवेश से पहले अपने सलाहकार की राय जरूर लें। Jagran.com किसी नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा।)

chat bot
आपका साथी