Union Budget 2021: उज्ज्वला स्कीम में महिलाओं को मिली नई सौगात, जुड़ेंगे एक करोड़ नए लाभार्थी

Union Budget 2021 में उज्ज्वला स्कीम में 1 करोड़ नए परिवारों को जोड़ने की बात कही गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि आने वाले तीन सालों में इस स्कीम को 100 नए जिलों में जोड़ा जाएगा जिसके बाद अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ उठा सकेंगे।

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 07:38 AM (IST)
Union Budget 2021: उज्ज्वला स्कीम में महिलाओं को मिली नई सौगात, जुड़ेंगे एक करोड़ नए लाभार्थी
यह फोटो उज्जवला योजना वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इस साल का पहला Union Budget 2021 पेश किया। इस बजट को लेकर हर वर्ग की कुछ उम्मीदें थीं और सरकार ने भी इन उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। इसी के तहत हर वर्ग और क्षेत्र के लिए कोई न कोई घोषणा की गई है। बजट 2021 में महिलाओं पर भी खास फोकस किया गया, ताकि वह अपनी गृहस्थी को सुचारू ढंग से चला सकें। बजट 2021 में सरकार ने महिलाओं को नई सौगात देते हुए उज्ज्वला स्कीम में 1 करोड़ नए परिवारों को जोड़ने की बात कही है। इसका मतलब है कि जल्द ही एक करोड़ महिलाएं उज्ज्वला स्कीम का लाभ उठा सकेंगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आने वाले तीन सालों में उज्ज्वला स्कीम में 1 करोड़ नए परिवार जोड़े जाएंगे। सरकार इस स्कीम को 100 नए जिलों तक जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे 1 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में उज्जवला स्कीम का लाभ करोड़ों परिवार उठा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि आने वाले समय में सस्ते एलपीजी गैस कनेक्शन के लक्ष्य को भी बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कमजोर वर्ग के परिवारों खासतौर पर महिलाओं को राहत देने के लिए शुरू की गई है। यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को 1,600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वह अपना एलपीजी कनेक्शन ले सकें। सरकार का लक्ष्य करीब 8 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की है। खास बात है कि इस स्कीम को मुख्य तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसीलिए एलपीजी कनेक्शन भी महिला लाभार्थियों के नाम पर ही जारी किया जाता है। इसके अलावा चूल्हे और रिफिल की लागत के लिए ईएमआई की भी सुविधा प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी