Union Budget 2018: कम हुआ कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री ने आयकर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 12:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 03:02 PM (IST)
Union Budget 2018: कम हुआ कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर में कोई बदलाव नहीं
Union Budget 2018: कम हुआ कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त मंत्री ने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसे आगे बढ़ाते हुए जिन कंपनियों का टर्नओवर सालाना 250 करोड़ है उन्हें भी कॉर्पोरेट टैक्स में 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। देश की 99 प्रतिशत बहुत छोटे, छोटे व मछोले उद्योगों को फायदा होगा। वित्त मंत्री ने आयकर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

वित्त मंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर लगने वाला सेस 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वहीं वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। मोबाइल फोन पर वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी है जिसके कारण मोबाइल और टीवी महंगे होंगे।

वित्त मंत्री ने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसे आगे बढ़ाते हुए जिन कंपनियों का टर्नओवर सालाना 250 करोड़ है उन्हें भी कॉर्पोरेट टैक्स में 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इससे देश की 99 प्रतिशत बहुत छोटे, छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा होगा।

देखें वीडियो

chat bot
आपका साथी