सोना, काम करना, मूवी देखना, इस कार में आप कर सकते हैं सब कुछ

कितना मजा आएगा अगर आप अपनी कार में लगी बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखें, इंटरनेट को यूज करें और आराम से बैठ कर दोस्तों के साथ गप्पे मारें। ये सारे काम तब हों जब आपकी कार खुद ब खुद चल रही हो। ऑटो निर्माताओं और टेक्नोलॉजी से जड़ी कंपनियों ने इस भविष्य को सच बनाने की ठान ली है। जहां ये सब कुछ होगा आ

By Edited By: Publish:Sat, 08 Mar 2014 11:22 AM (IST) Updated:Sat, 08 Mar 2014 11:22 AM (IST)
सोना, काम करना, मूवी देखना, इस कार में आप कर सकते हैं सब कुछ

जेनेवा। कितना मजा आएगा अगर आप अपनी कार में लगी बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखें, इंटरनेट को यूज करें और आराम से बैठ कर दोस्तों के साथ गप्पे मारें। ये सारे काम तब हों जब आपकी कार खुद ब खुद चल रही हो। ऑटो निर्माताओं और टेक्नोलॉजी से जड़ी कंपनियों ने इस भविष्य को सच बनाने की ठान ली है। जहां ये सब कुछ होगा और ये बिना ड्राइवर के ही चलेगी।

इस कार को आप जेनेवा में चल रहे ऑटो शो में देख भी सकते हैं। वो कार दिखने में कैसी होगी जहां लोगों का ध्यान सड़क पर कम और कार के अंदर ज्यादा होगा? जब रिनस्पीड के संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक फ्रैंक रिंड्रिक्चट से पूछा गया कि अगर मेरी कार स्वायत्तता से चल रही है तो क्या मैं अपने स्टेयरिंग को देखना चाहूंगा जबकि वह आराम से दाएं बाएं हो रहा हो। उन्होंने कहा, 'नहीं मैं ड्राइव और ट्रैफिक को देखना छोड़कर कुछ भी करूंगा। खाना, सोना, काम करना या कुछ भी जो आप सोच सकते हैं।'

पढ़ें : इस सेक्सी विज्ञापन को देखकर सब हुए हैरान, कंपनी ने बताया फर्जी

गूगल पिछले काफी समय से स्वायत्तता से चलने वाली कारों पर काम कर रहा है और परंपरागत कार निर्माता भी ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी बनाने पर काम कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सेल्फ ड्राइविंग पूरी तरह से ड्राइवर लैस कार नहीं होगी। इसकी बिक्री इस दशक के अंत तक शुरू हो सकती है। फ्रैंक ने अपनी एक्स चेंज कॉन्सेप्ट कार को इस बार जेनेवा ऑटो शो में पेश किया है। इस कार में वो सब कर सकते हैं जो आप समय बचाने के लिए ट्रेन या फ्लाइट में करते हैं। इसलिए रिनस्पीड ने अपने टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार का इंटिरियर बदला है। इसमें स्टैंडर्ड साइज का इंटरटेनमेंट सेंटर, ऑफिस और मीटिंग स्पॉट की जगह बनाई है।

पढ़ें : .तो क्या कार खरीदने का सही वक्त आ गया है?

इस कार की सीटें झुक सकत है, मुड़ सकती हैं और 20 विभिन्न शेप में बदली जा सकती हैं। इससे यात्रियों को एक-दूसरे की ओर देखने और 32 इंच स्क्रीन को देखने में मदद मिलेगी। फ्रंट में बदलाव है। पूरे डैशबोर्ड पर इंटरटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है और स्टेयरिंग को शिफ्ट भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस कार में आपको एक्सप्रेसो मशीन भी लगी है। 120 किलोमीटर प्रति घंटा से चलते वक्त आप कॉफी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ईमेल पर नजर रख सकते हैं। ये सब सुनकर एक कल्पना ही लगती है। लेकिन कंपनी का दावा है कि ऐसा भविष्य अब ज्यादा दूर नहीं है।

पढ़ें : दिल थाम कर बैठें, जल्द आ रही है हवा से चलने वाली कार!

chat bot
आपका साथी