कॉफी डे एंटरप्राइजेज में निवेश बरकरार रखेगी KKR, HDFC का नहीं है कोई बकाया

वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी केकेआर को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ के लापता होने से गहरा दुख पहुंचा है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 08:38 AM (IST)
कॉफी डे एंटरप्राइजेज में निवेश बरकरार रखेगी KKR, HDFC का नहीं है कोई बकाया
कॉफी डे एंटरप्राइजेज में निवेश बरकरार रखेगी KKR, HDFC का नहीं है कोई बकाया

नई दिल्ली (पीटीआइ)। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी केकेआर को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ के लापता होने से 'गहरा दुख' पहुंचा है। कंपनी ने मंगलवार को यह बातें कही। बता दें कि सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। केकेआर ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने नौ साल पहले सीसीडी में निवेश किया था और पिछले साल थोड़ी हिस्सेदारी कम कर दी थी। केकेआर ने कहा कि कंपनी में उसके पास करीब 6 फीसद हिस्सेदारी है, जिसे वह बरकरार रखेगी। पहले यह हिस्सेदारी 10.3 फीसद थी।

केकेआर ने कहा, 'हाल में हुए घटनाक्रमों से हम बहुत दुखी हैं और हमारी हमदर्दी इस समय उनके परिवार के साथ है। हम वी जी सिद्धार्थ पर भरोसा करते हैं और इसीलिए 9 साल पहले कंपनी में निवेश किया था। मालूम हो कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज, कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां चलाने वाली कंपनी है। समझा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने 27 जुलाई को सीसीडी के निदेशक मंडल और कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा था कि शेयर वापस खरीदने के लिए एक निजी इक्विटी साझेदार मुझ पर दबाव बना रहा है।

सिद्धार्थ, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एस . एम . कृष्णा के दामाद हैं। उन्होंने पत्र में कर विभाग और कर्जदाताओं से भी दबाव का आरोप लगाया है। यहां तक कि एक निदेशक स्तर के आयकर अधिकारी का भी जिक्र किया है। इस बीच, एचडीएफसी ने कहा है कि सिद्धार्थ से जुड़ी किसी भी कंपनी पर उसका कोई कर्ज नही हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी