बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सुबह

By Edited By: Publish:Thu, 12 Jun 2014 09:43 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jun 2014 09:43 AM (IST)
बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

मुंबई। बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सुबह 9:25 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 37 अंक गिरकर 25436 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक गिरकर 7602 के स्तर पर हैं। मडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे हैं।

आइटी और तकनीकी शेयर 1.25-0.75 फीसद चढ़े हैं। हेल्थकेयर शेयर 0.5 फीसद और ऑयल एंड गैस शेयर 0.25 फीसद मजबूत हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की बढ़त है। पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, ऑटो शेयर 0.4-0.2 फीसद गिरे हैं। रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती है।

निफ्टी शेयरों में इंफोसिस 1.5 फीसद चढ़ा है। इंफोसिस ने विशाल सिक्का को नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। टीसीएस, सन फार्मा, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, विप्रो, एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज 1-0.5 फीसद मजबूत हैं।

दिग्गजों में भारती एयरटेल 2.5 फीसद टूटा है। बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, बीएचईएल, डीएलएफ, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, गेल 1.5-0.75 फीसद गिरे हैं।

एशियाई बाजारों में शुरुआती गिरावट कम हुई है। निक्केई 0.7 फीसद कमजोर है। हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी, शंघाई कंपोजिट पर दबाव है। हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स में मामूली बढ़त है।

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरे। व‌र्ल्ड बैंक द्वारा वैश्रि्वक ग्रोथ अनुमान को घटाने से बाजारों का मूड खराब हुआ। लगातार 4 दिन रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने के बाद बुधवार को डाओ जोंस में कमजोरी आई।

व‌र्ल्ड बैंक ने 2014 के लिए ग्रोथ का अनुमान 3.2 फीसद से घटाकर 2.8 फीसद किया है। व‌र्ल्ड बैंक के मुताबिक अमेरिका में पड़ी कड़ाके की ठंड और यूक्रेन संकट का असर ग्रोथ पर दिखेगा।

chat bot
आपका साथी