मई में लॉन्‍च होगी टाटा नैनो ऑटोमैटिक कार

जेस्‍ट और बोल्‍ट के बाद अब टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार नैनो का नया एडिशन लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 06:26 PM (IST)
मई में लॉन्‍च होगी टाटा नैनो ऑटोमैटिक कार

नई दिल्ली। जेस्ट और बोल्ट के बाद अब टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार नैनो का नया एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है। मई में नैनो का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स एडिशन लॉन्च किया जाएगा। इस कार में डिजाइन तक मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग पूरी की है।

नैनो का उत्पादन कंपनी के गुजरात के साणंद स्थित प्लांट में किया गया है। इसी प्लांट में रेगुलर नैनो का उत्पादन भी किया जा रहा है।

नैनो ऑटोमैटिक में 624सीसी का दो सिलिंडर वाला इंजन लगाया गया है। इस इंजन को कंपनी रेगुलर नैनो कार में भी उपयोग कर रही है। हालांकि नई कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीक जोड़ी गई है। नए गियरबॉक्स को टाटा ने अपनी जेस्ट कार में भी उपयोग किया है।

ट्रांसमिशन के अलावा नैनो में नए बम्पर्स, फॉग लैम्प और नए डिजाइन के हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। इंटीरियर में भी एफ-ट्रॉनिक्स का उपयोग किया गया है। इन बदलावों की वजह से कंपनी ने कार के दाम में लगभग 40000 रुपए की बढ़ोतरी की है। हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बावजूद यह सबसे सस्ती छोटी कार बनी रहेगी।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी