सरकार ने Air India के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में किया बदलावः हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुड़े मापदंडों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब एंटरप्राइज मूल्य पर बोली आमंत्रित किया गया है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:54 AM (IST)
सरकार ने Air India के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में किया बदलावः हरदीप सिंह पुरी
केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला किया है। (PC: ANI)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब एंटरप्राइज मूल्य पर बोली आमंत्रित किया गया है। नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड आने के बाद परिदृश्य बदल गया। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में शर्तों में बदलाव की जरूरत महसूस की गई। अब बोलीदाताओं को यह बताना होगा कि वे एअर इंडिया का कितना कर्ज कैरी कर पाएंगे।

It has been decided to change bidding parameters and invite bid at enterprise value: Hardeep Singh Puri, Union Civil Aviation Minister on Air India bid pic.twitter.com/VJScc8NhWp

— ANI (@ANI) October 29, 2020

नागर विमानन मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन कंपनी अधिकतम एंटरप्राइज वैल्यू की बोली लगाने वाले निवेशक की हो जाएगी। इस ऑफर को ज्यादा-से-ज्यादा आकर्षक और बाजार से लिंक करने के लिए यह फैसला किया गया है।

पुरी ने कहा, ''विस्तृत तैयारी के बाद हमने इसकी (बिक्री के पूर्व के ऑफर) समीक्षा की और इसके बाद बोली लगाने के लिए जरूरी शर्तों में बदलाव का निर्णय किया गया। इसके तहत एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर बोली लगाने को कहा गया है। इक्विटी और डेब्ट के आधार पर बोलियां आमंत्रित की गई हैं।''

दीपम सचिव तुहिन कांता पाण्डेय ने कहा कि नए ऑफर का आशय यह है कि सरकार पहले से यह तय नहीं करेगी कि एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल करने वाले निवेशक को कितने अधिक कर्ज को कैरी करना होगा।

chat bot
आपका साथी